×

''हार्दिक से प्रतिस्पर्धा नहीं, दोनों भारत के लिए मैच जीतना चाहते है''

ऑलराउंडर विजय शंकर ने कहा कि वह प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए हार्दिक पांड्या से प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहे।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - May 21, 2019 3:52 PM IST

विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह पाने वाले ऑलराउंडर विजय शंकर ने कहा कि वह प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए हार्दिक पांड्या से प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहे। अगर कहा गया तो वह चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार है।

तमिलनाडु के इस ऑलराउंडर ने न्यूजीलैंड दौरे पर प्रभावी प्रदर्शन किया जिसके बाद वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए संभावितों में शामिल है। शंकर के खेलने का तरीका पांड्या से बिल्कुल अलग है और शायद इसीलिए उन्हें लगता है कि वह पांड्या के साथ किसी दौड़ में शामिल नहीं है।

पढ़ें:- ‘इस बार भारत विश्‍व चैंपियन बना तो मुझे नहीं होगी जरा भी हैरानी’

शंकर ने पीटीआई से कहा, ‘‘ मुझे नहीं लगता कि मैं पांड्या के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहा हूं, वह कमाल का क्रिकेटर है। हां, हम दोनों हरफनमौला खिलाड़ी है लेकिन एक-दूसरे से अलग है। हमें प्रतिस्पर्धा करने की जरूरत क्यों पड़ेगी ? अगर हम दोनों देश की जीत में भूमिका निभा सके तो यह शानदार होगा।’’

शंकर और पांड्या दोनों को बड़े शाट खेलने के लिए जाना जाता है लेकिन पांड्या जहां ताकत का इस्तेमाल करते है वहीं शंकर टाइमिंग पर ज्यादा निर्भर रहते है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बड़े छक्के लगना पसंद है। मेरे लिए लय में बने रहना जरूरी है। जब भी मैं ताकत का इस्तेमाल करता हूं तो ज्यादा कामयाब नहीं होता हूं लेकिन अगर टाइमिंग अच्छी होती है तो गेंद दर्शक दीर्घा में जाती है।’’

TRENDING NOW

शंकर ने कहा कि अगर टीम उनसे चौथे स्थान पर बल्लेबाजी कराती है तो वह उसके लिए तैयार है। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले 27 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से मेरा अत्मविश्वास काफी बढ़ा क्योंकि मैंने टीम को जरूरत के समय मुश्किल परिस्थितियों में लगभग 40 रन बनाए थे। मुझे खुद पर भरोसा करने की जरूरत थी और अब टीम जैसा भी कहे मैं उसके लिए तैयार हूं।