×

आईपीएल फाइनल से पहले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की चेतावनी

हार्दिक ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "रॉयल लड़ाई के लिए तैयार हूं।"

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 10, 2019 8:00 PM IST

इंडियन टी20 लीग अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। रविवार को होने वाले मुकाबले के बाद यह तय हो जाएगा की इस सीजन में इस ट्रॉफी को उठाने का मौका किस टीम को मिलेगा। फाइनल में जगह बना चुकी मुंबई के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम को चौथा खिताब दिलाने को बेताब हैं।

चेन्नई की टीम पर पहले क्वालीफायर में धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद मुंबई फाइनल में पहुंची है। फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम का फैसला दिल्ली और चेन्नई के बीच मुकाबले के नतीजे से तय होगा।

पढ़ें:- मैं खुद को चार ओवर के गेंदबाज के रूप में देखता हूं: हार्दिक

हार्दिक ने शुक्रवार को एक ट्वीट के माध्यम से आईपीएल के फाइनल से पहले अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को चेतावनी दी है। उनका यह पोस्ट तब आया है जब उनकी टीम फाइनल में जगह बना ली है। वह रविवार को होने वाले फाइनल में अपने चौथे आईपीएल खिताब के लिए लड़ेगी।

हार्दिक ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “रॉयल लड़ाई के लिए तैयार हूं।”


मुंबई को इस सीजन में फाइनल में पहुंचाने में हार्दिक का अहम योगदान रहा है। उन्होंने अभी तक 393 रन बनाए हैं इनमें से कई अंतिम ओवर्स में आए हैं। साथ ही उन्होंने अभी तक कुल 14 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

पढ़ें:- विश्व कप में हार्दिक के पास ‘कुछ खास’ करने का मौका है- युवराज

TRENDING NOW

मुंबई की टीम ने साल 2013, 2015 और 2017 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने इस सीजन में शानदार खेल दिखाया है। लीग स्टेज में टॉप पर रहते हुए उसने प्लेऑफ में जगह बनाई थी।