×

World Cup Countdown: कुलदीप-चहल कोहली के 'ब्रह्मास्त्र', इंग्‍लैंड की सपाट पिचों पर दिखाएंगे कमाल

इंग्‍लैंड एंड वेल्‍स में 30 मई से शुरू होने वाले क्रिकेट के महाकुंभ यानी वनडे विश्‍व कप में दुनिया की 10 टीमें हिस्‍सा ले रही हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - May 22, 2019 2:34 PM IST

इंग्‍लैंड एंड वेल्‍स में 30 मई से आयोजित होने वाले आईसीसी क्रिकेट वनडे विश्‍व कप की चर्चा इनदिनों जोरों पर हैं। दिग्‍गजों की मानें तो इस बार इंग्‍लैंड में रनों की बरसात होने वाली है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि पिछले कुछ वर्षों में इंग्लिश कंडीशन में बल्‍लेबाजों ने जमकर रन बरसाए हैं।

पढ़ें: इंग्लिश कप्‍तान की हुंकार, बोले- विश्‍व कप के लिए पूरी तरह तैयार हैं इंग्‍लैंड

ऐसे में इस विश्‍व कप में भी विकेट बल्‍लेबाजों के मुफीद रहने वाली है। हाल में पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच संपन्‍न 5 मैचों की वनडे सीरीज में भी खूब रन बने। विशेषज्ञों की राय में इंग्‍लैंड की सपाट पिचों पर कलाई के स्पिनर अहम रोल अदा करने वाले हैं।

इसी की वजह से भारतीय वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वॉड में शामिल लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव चर्चा के विषय बन गए हैं। कहते हैं कि सपाट विकेट किसी भी गेंदबाज के लिए अच्‍छा नहीं होता लेकिन हाल के दिनों में चहल और कुलदीप की जोड़ी ने देश में इस तरह की पिचों पर अपनी उपयोगिता साबित की है और समय-समय पर टीम के लिए विकेट झटके हैं।

पढ़ें: ‘जोस बटलर हैं इंग्‍लैंड के सबसे खतरनाक खिलाड़ी’

माना जाता है कि इन विकेटों (सपाट) पर वहीं गेंदबाज सफल होता है जिसे चौके या छक्‍के खाने का डर नहीं होता और निर्भीक होकर गेंदबाजी करता है। चहल और कुलदीप के पास कई तरह की गेंद डालने की कला है। ऐसे में पाटा विकेट पर इन गेंदबाजों से कमाल दिखाने की उम्‍मीद की जा सकती है।

कुलदीप ने इंग्‍लैंड में 3 वनडे में 9 विकेट लिए हैं

24 वर्षीय कलाई के स्पिन गेंदबाज कुलदीप ने इंग्‍लैंड में अब तक 3 मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम 9 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान कुलदीप की इकोनॉमी 4.93 रही है। इंग्‍लैंड की सरजमीं पर कुलदीप का सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 25 रन देकर 6 विकेट रहा है।

चहल भी इंग्‍लैंड में 3 वनडे खेल चुके हैं

लेग स्पिनर चहल ने इंग्‍लैंड में अब तक तीन वनडे मैच खेले हैं। उनके नाम इन मैचों में कुल दो विकेट दर्ज हैं।

चहल का वनडे में प्रदर्शन

मैच विकेट सर्वश्रेष्‍ठ औसत इकोनॉमी स्‍ट्राइक रेट
41 72 6/42 24.61 4.89 30.1

कुलदीप का वनडे रिकॉर्ड

मैच विकेट सर्वश्रेष्‍ठ औसत इकोनॉमी स्‍ट्राइक रेट
44 87 6/25 21.74 4.93 26.4

कुलदीप और चहल साथ-साथ

गेंदबाज मैच विकेट सर्वश्रेष्‍ठ औसत इकोनॉमी स्‍ट्राइक रेट
कुलदीप 28 60 6/25 19.98 4.95 24.2
चहल 28 43 5/22 28.41 5.04 33.7

टी-20 में भी सफल रहे हैं कुलदीप और चहल

TRENDING NOW

दोनों भारतीय स्पिनर कुलदीप और चहल टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी काफी सफल रहे हैं। चहल ने 31 मैचों में कुल 46 विकेट अपने नाम किए हैं जिसमें 25 रन देकर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन रहा है जबकि कुलदीप ने 18 मैचों में अब तक 35 विकेट अपने नाम किए हैं जिसमें 24 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन रहा है।