×

कोलकाता के कोच कैलिस ने बताया, क्यों कुलदीप हैं प्लेइंग इलेवन से बाहर

कोलकाता के कोच जैक्स कैलिस ने कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने पर सफाई दी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: May 02, 2019, 11:05 PM (IST)
Edited: May 02, 2019, 11:05 PM (IST)

इंडियन टी20 लीग में कोलकाता की तरफ से खेलने वाले स्पिनर कुलदीप यादव का फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा है। पिछले दो मुकाबलों में टीम की तरफ से उनको खेलने का मौका भी नहीं मिला है। कोलकाता के कोच जैक्स कैलिस ने कुलदीप को टीम से बाहर रखने पर सफाई दी है।

कैलिस ने बताया कि ”ईडन गार्डन्स पर खेले गए इस साल के मुकाबलों में पिच वैसी नहीं थी, जो ठहरती हो। यह स्पिनर्स के लिए काफी मुश्किल थी। यह साल उनके लिए काफी कठिन रहा है लेकिन वह इससे जरूर कुछ सीखेंगे। आपको समझना होगा कि 50 ओवर का फॉर्मेट 20 ओवर के मुकाबले से अलग होता है।”

पढ़ें:- ‘IPL के प्रदर्शन से धोनी, कोहली, हार्दिक को विश्व कप में फायदा होगा’

विश्व कप के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, ”मुझे नहीं लगता इसका उनपर असर होगा, यह एक बिल्कुल ही अलग फॉर्मेट है। इस टीम के तरफ देखकर थोड़ा बुरा लगता है कि उन्होंने पिछले कुछ मुकाबलों में नहीं खेला है। नेट्स में वह काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है सबकुछ पहले जैसा ठीक कर लेंगे वो। मुझे भरोसा है, विश्व कप के लिए वह बिल्कुल ठीक होंगे।”

कुलदीप को पिछले दो मुकाबलों में राजस्थान और मुंबई के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया। विश्व कप को देखते हुए इस तरह से उनको टीम से बाहर करने के फैसले पर काफी लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी।

पढ़ें:- विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका काफी अहम होगी : गावस्कर

TRENDING NOW

शुरुआती 5 में चार जीत हासिल करने के बाद कोलकाता को लगातार छह मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। पिछले मुकाबले में टीम ने मुंबई के खिलाफ जीत हासिल करने में कामयाबी पाई। इस वक्त कोलकाता 12 मुकाबलों में 5 जीत से 10 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल पर छठे स्थान पर है।