×

IPL में सिर्फ बैंगलुरू की टीम के लिए ही खेलना चाहता हूं : युजवेंद्र चहल

कप्तान विराट कोहली के सबसे अहम हथियार बन चुके युजवेंद्र चहल साल 2014 में टीम के जुड़े थे। उनका कहना है वह हमेशा ही बैंगलुरू के लिए खेलना चाहते हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 23, 2019 4:46 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पिछले कुछ सालों में टीम में अहम जगह बनाई और विश्व कप टीम में भी जगह पक्की की। चहल इन दिनों आईपीएल में बैंगलुरू की टीम के लिए खेल रहे हैं। कप्तान विराट कोहली के सबसे अहम हथियार बन चुके चहल साल 2014 में टीम के जुड़े थे। उनका कहना है वह हमेशा ही बैंगलुरू के लिए खेलना चाहते हैं।

एएनआई से बात करते हुए चहल ने कहा, ”यह मेरे लिए एक परिवार की तरह है। जब मैं साल 2014 में टीम से जुड़ा था तो सोचा नहीं था कभी टीम के लिए खेलने का मौका भी मिलेगा। जब भी मैं बैंगलुरू आता हूं तो काफी मजा आता है, आईपीएल में पूरी जिंदगी मैं सिर्फ बैंगलुरू की टीम के लिए ही खेलना चाहता हूं।”

पढ़ें:- विश्व कप खेलने को उत्साहित हूं लेकिन ध्यान फिलहाल आईपीएल पर: चहल

बैंगलुरू के दर्शकों के बारे में चहल ने कहा, ”जब आप एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेलने उतरते हैं, वहीं काफी शोर होता है और दर्शक हमेशा ही आपका समर्थन करते हैं। लेकिन जब भी मैं गेदबाजी करता हूं तो सिर्फ अपने खेल पर फोकस करता हूं और स्थिति जहां मुझे गेंदबाजी करनी होती है। तो मैं अब इन सब चीजों का आदि हूं और मेरे लिए कुछ भी नहीं नहीं है।”

चहल ने अब तक टूर्नामेंट में 10 मैच में 14 विकेट हासिल किए हैं। कप्तान का भरोसा पाकर चहल काफी उत्साहित होते हैं, ”आपको काफी अच्छा लगता है, काफी आत्मविश्वास आता है जब कप्तान और टीम मैनेजमेंट आपके साथ खड़ा रहता हैं। आप हमेशा ही विकेट लेने की कोशिश करते हैं। अगर आपको रन पड़ते हैं तो भी कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि कप्तान को विकेट चाहिए होते हैं तो मेरे लिए यह काफी अच्छी फीलिंग होती है।”

पढ़ें:- “टीम इंडिया को ये विश्व कप जिता सकते हैं ‘कैप्टन कूल’ और किंग कोहली”

TRENDING NOW

गौरतलब है बैंगलुरू की टीम ने लगातार हार के बाद अब जीत दर्ज करनी शुरू की है। पिछले छह लगातार हार के बाद टीम को अब तक तीन जीत मिली है। पिछले मैच में बैंगलुरू ने चेन्नई पर 1 रन की रोमांचक जीत दर्ज की थी।