×

विश्व कप खेलने को उत्साहित हूं लेकिन ध्यान फिलहाल आईपीएल पर: चहल

स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को इंग्लैंड जाने वाले 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड में जगह मिली है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - April 16, 2019 11:39 AM IST

अपना पहला विश्व कप खेलने को लेकर उत्साहित युजवेंद्र चहल ने कहा कि फिलहाल उनका फोकस आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अभियान को ढर्रे पर लाने की ओर है। चहल को भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया जो 30 मई से इंग्लैंड में विश्व कप खेलेगी ।

हरियाणा के इस लेग स्पिनर ने कहा, ‘‘विश्व कप में एक महीना है और मैं अभी भी आरसीबी के लिए खेल रहा हूं। मेरी नजरें अगले सात मैचों पर है। ये मेरा पहला विश्व कप है और मैं काफी उत्साहित हूं। हर कोई विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता है तो मैं भी उत्साहित हूं।’’

TRENDING NOW

मुंबई इंडियंस के हाथों कल मिली हार के लिए उन्होंने किसी एक पर ठीकरा फोड़ने से इनकार करते हुए कहा कि ये टीम का खेल है। उन्होंने कहा, ‘‘आप किसी एक गेंदबाज को दोषी नहीं ठहरा सकते। ये टीम का खेल है। यदि हम हारे हैं तो मैं गेंदबाज होने के नाते उस हार को स्वीकार करता हूं।’’