×

'चाहे जो भी हो, माही भाई की जरूरत हमेशा पड़ेगी'

भारतीय रिस्ट स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड की सपाट पिचों पर गेंदबाजी की योजना तैयार कर ली है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 21, 2019 9:39 AM IST

टीम इंडिया ने पिछले कुछ सालों में वनडे-टी20 में काफी सफलता हासिल की है, जिसके पीछे रिस्ट स्पिनर्स का बड़ा हाथ है। युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव सीमित ओवर फॉर्मेट में भारतीय टीम के अहम हथियार बन गए हैं। हालांकि कुलदीप और चहल के पीछे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी हाथ हैं। दोनों ही युवा स्पिनर्स कई बार ये कह चुके हैं धोनी के विकेट के पीछे रहने से उन्हें काफी मदद मिलती है। चहल ने अपनी हालिया बयान में एक बार फिर इसी बात को दोहराया।

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ इंटरव्यू में चहल ने कहा, “चाहे जो भी हो, आपको माही भाई की जरूरत है। हम हमेशा उनकी हर बात मानते हैं। जब हम गलती करते हैं तो वो टोक देते हैं। जब हम टीम में आए थे तो भी ऐसा ही था और आज भी, अगर हम अपना भी कोई प्लान बनाते हैं तो पहले उनसे बात करते हैं।”

भारत के विश्व कप स्क्वाड में शामिल चहल अपने पहले आईसीसी विश्व कप को लेकर उत्साहित हैं। हालांकि इंग्लैंड में गेंदबाजी करना उनके लिए आसान नहीं होगा। हाल ही में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गई वनडे सीरीज में लगभग हर मैच में 300-350 का स्कोर बना और कई बार विपक्षी टीम उसे भी नहीं बचा सकी।

विश्व कप स्क्वाड से निकाले जाने पर जुनैद खान ने ट्वीट कर जाहिर की नाराजगी

चहल से जब बड़े स्कोर वाले विकेट पर गेंदबाजी की योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “ये स्थिति पर निर्भर करता है। हम पहले मैदान को देखते हैं। अगर मैदान छोटा है और पिच सपाट तो आप हमें गेंद को हवा में फ्लाइट कराते कम ही देखेंगे और फिर हम देखते हैं कि बल्लेबाज कितना उत्सुक है और उनकी ताकत का आंकलन करते हैं। लेकिन सबसे पहले आप वेन्यू पर पहुंचते हैं, आप मैदान की लंबाई-चौड़ाई और स्थिति देखते हैं और फिर ड्रेसिंग रूम में जाकर योजना बनाते हैं।”

चहल ने आगे कहा, “जरूरी है कि आप माही भाई, विराट, रोहित और शिखर जैसे सीनियर बल्लेबाजों से बात करें। आप उनसे पूछ सकते हैं वो इस तरह के हालात में कैसे बल्लेबाजी करेंगे। और वो दुनिया भर के कई मैदान पर खेल चुके हैं, उन्हें बेहतर पता है।”

‘हमने अपनी रणनीति बदलकर मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज को स्क्वाड में शामिल किया’

TRENDING NOW

चहल ने बताया कि उन्होंने एनालिसिस के लिए इंग्लैंड-पाकिस्तान वनडे सीरीज के हाईलाइट्स भी देखे। भारतीय टीम 23 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। जहां वो 25 मई को न्यूजीलैंड और फिर 28 मई को बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेंगे।