×

इंग्लिश कप्‍तान की हुंकार, बोले- विश्‍व कप के लिए पूरी तरह तैयार हैं इंग्‍लैंड

30 मई को वर्ल्‍ड कप की शुरुआत के साथ इंग्‍लैंड को पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ खेलना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - May 22, 2019 2:00 PM IST

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप से पहले माना कि उनकी टीम इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है। पांच मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान को 4-0 से करारी शिकस्त देने के बाद, इंग्लैंड ने मंगलवार को आगामी टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित की। प्रतियोगिता के पहले मैच में मेजबान टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।

पढ़ें:- ICC विश्व कप 2019: इंग्लैंड रवाना हुई भारतीय टीम, देखें तस्वीरें

बीबीसी ने 32 वर्षीय मॉर्गन के हवाले से बताया, “हम इस समय सबसे बेहतर स्थिती में हैं। हमने बहुत बेहतरीन प्रदर्शन किया है और 2015 की शुरुआत में मैं इस बारे में सोचा भी नहीं सकता था।”

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने भी माना कि टीम की स्थिति बेहतर है। मेजबान टीम ने 2017 में हुई चैम्पियंस ट्रॉफी में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। उसे अंतिम-चार में पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।

पढ़ें:- जोफ्रा आर्चर बोले- विश्‍व कप में विराट कोहली को आउट करना चाहता हूं

रूट ने कहा, “लंबे समय बाद हम किसी प्रमुख टूर्नामेंट के लिए इस तरह से तैयार है। ऐसा महसूस हो रहा है कि हर चीज सही हो रही है। अब सिर्फ हमें सही समय पर बेहतरीन प्रदर्शन करना है।”

TRENDING NOW

इग्लैंड ने 1979, 1987 और 1992 में फाइनल में प्रवेश किया था, लेकिन चार साल पहले वो ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था। उन्होंने 2010 में आईसीसी टी-20 विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी।