This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
कुलदीप ने बताया आंद्रे रसेल को विश्व कप में काबू करने का तरीका
कुलदीप यादव और विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल आईपीएल 2019 में कोलकाता के लिए साथ खेले थे।
Written by Cricket Country Staff
Published: May 16, 2019, 05:56 PM (IST)
Edited: May 16, 2019, 06:00 PM (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने इस आईपीएल में कई धमाकेदार पारियां खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। रसेल के सामने गेंदबाजी करने में बड़े से बड़े गेंदबाज के पसीने छूट गए। हालांकि टीम के साथी-साथी गेंदबाज कुलदीप यादव ने उनकी कमजोरी ढूंढ़ ली है।
विश्व कप में कुलदीप को रसेल का सामना करना है। कुलदीप ने कहा, “मेरे पास उनके लिए कई तरह के प्लान हैं। वह स्पिनरों पर कम आक्रमण करते हैं। अगर आप गेंद को अच्छा स्पिन कराते हो तो वह असहज हो जाते हैं। यह उनकी कमजोरी है। अगर गेंद स्पिन करती है तो हर बल्लेबाज परेशान होता है, रसेल अलग नहीं हैं।”
पढ़ें:- IPL ट्रॉफी विवाद पर भड़की डायना एडुल्जी ने खोली BCCI अध्यक्ष की पोल
कुलदीप-चहल को निभानी होगी अहम जिम्मेदारी
भारत के 2018 में किए गए इंग्लैंड दौरे को ध्यान में रखा जाए तो अगर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को 14 जुलाई को ऐतिहासिक लॉडर्स मैदान की बालकनी में विश्व कप ट्रॉफी के साथ खड़ा होना है तो इसमें कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की अहम भूमिका होगी।
विश्व कप के दूसरे हॉफ में स्पिनरों को मदद मिलेगी और यही भारत के पिछले इंग्लैंड दौरे पर देखा गया था, जहां कुलदीप ने इंग्लिश बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाया था।
पढ़ें:- शाकिब अल हसन की चोट को लेकर BCB ने दिया अहम अपडेट
आईपीएल के प्रदर्शन से विश्व कप में नहीं पड़ेगा फर्क
कुलदीप के लिए हालांकि विश्व कप से पहले का सफर अच्छा नहीं रहा। उन्हें हाल ही में आईपीएल के 12वें सीजन में कोलकाता ने अपनी अंतिम-11 में से भी ड्रॉप कर दिया था। इसकी वजह कुलदीप की फॉर्म थी। लेकिन एक चैम्पियन की पहचान यही होती है कि वह दमदार वापसी करे और कुलदीप इसके लिए तैयार हैं।
पढ़ें:- IPL 2019 Review: धोनी की कप्तानी में एक बार फिर प्लेऑफ तक पहुंची चेन्नई पर खिताब से चूकी
कुलदीप ने कहा, “टी-20 क्रिकेट वनडे क्रिकेट से काफी अलग है। आईपीएल भी वनडे क्रिकेट से अलग है। फ्रेंचाइजी क्रिकेट में किसी तरह का दबाव नहीं होता, लेकिन जब आप भारत के लिए खेलते हो तो दबाव होता है। आप जब भी मैदान पर जाते हो तो दबाव होता है लेकिन अहम बात यह है कि आप किस तरह से अपने को लक्ष्य पाने का प्रयास करते हो। मुझे नहीं लगता कि इससे ज्यादा कोई अतिरिक्त दबाव होता है। यह किसी और चीज से ज्यादा सही चीज को करने का मसला है।”
टीम की सफलता का श्रेय कोहली-धोनी को जाता है
उन्होंने कहा, “मेरे हिसाब से मैं अब एक परिपक्व क्रिकेटर बन गया हूं और टीम के लिए खेलने का प्रयास करता हूं। अगर आपकी टीम के पास एक अच्छा स्पिनर है तो वह किसी भी फॉर्म में असरदार साबित होगा।”
पढ़ें:- 12वें सीजन में हुए बड़े विवाद, अंपायर के फैसले पर भड़के धोनी-कोहली
कुलदीप ने कहा, “एक टीम के तौर पर हमने बीते कुछ वर्षो में जो हासिल किया है उसका काफी हद तक श्रेय कोहली भाई और धोनी भाई का हमें मैदान पर दिया गए मार्गदर्शन को जाता है। आपने देखा होगा कि धोनी भाई विकेट के पीछे खड़े होकर किस तरह हमें बताते रहते हैं। कोहली भाई और रोहित भाई ने धोनी भाई के साथ मिलकर काम करते हैं और रणनीति बनाते हैं। यह सीनियर खिलाड़ियों के शानदार काम की बदौलत मुमकिन हो सका है जो पहले रणनीति बनाते हैं और फिर उसे लागू करते हैं।”
TRENDING NOW
चाइनमैन ने कहा, “इसका श्रेय हमें (कुलदीप और चहल) दिया जाता है लेकिन हम आधे भी सफल नहीं होते अगर सीनियर खिलाड़ी हमें रास्ता नहीं दिखाते। आपको ऐसे कप्तान की जरूरत होती है जो आपका समर्थन करे और आपकी काबिलियत में विश्वास रखे। आपको लगता है कि अगर कोहली भाई हमें आजादी नहीं देते तो क्या हम इतने असरदार होते? मुझे नहीं लगता।”