×

भारत को विश्व चैंपियन बना सकते हैं विराट और बुमराह - होल्डिंग

विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह कमाल के खिलाड़ी हैं, दोनों भारत को विश्व कप में विजेता बना सकते हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 17, 2019 11:58 AM IST

इस महीने के आखिर में शुरू होने वाले आईसीसी विश्व कप से पहले तमाम दिग्गज भारत और इंग्लैंड की टीम को खिताब जीतने का दावेदार मान रहे हैं। पूर्व वेस्टइंडीज दिग्गज माइकल होल्डिंग ने भारतीय टीम को इस बार विश्व कप का प्रबल दावेदार बताया है।

होल्डिंग का मानना है कि दो बार कि विश्व चैंपियन भारतीय टीम में कुछ ऐसे शानदार खिलाड़ी हैं जिनका प्रदर्शन भारत को एक बार फिर से विजेता बना सकता है। भारतीय टीम के एक्स फैक्टर के तौर पर उन्होंने कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम लिया है।

पढ़ें:- ‘1983, 2011 के प्रदर्शन को इस विश्‍व कप में फिर दोहराएगा भारत’

टाइम्स ऑफ इंडिया से होल्डिंग ने कहा, ”मैं दो नाम लेना चाहूंगा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह। यह दोनों ही कमाल के खिलाड़ी हैं जो भारत को विश्व कप टूर्नामेंट में विजेता बना सकते हैं।”

इंग्लैंड ने अब तक एक बार भी विश्व कप नहीं जीता है जबकि भारत ने साल 1983 और 2011 में यह ट्रॉफी अपने नाम की थी। होल्डिंग ने मेजबान इंग्लैंड के साथ भारत को खिताब जीतने के लिए बड़ा दावेदार बताया।

पढ़ें:- विश्व कप में बन सकते हैं पारी में 500 रन, ECB ने बदला फैंस स्कोरकार्ड

”इंग्लैंड की टीम घर पर खेल रही है। हाल के दिनों में उन्होंने वाकई बहुत शानदार खेल दिखाया है। उनकी टीम बहुत ही संतुलित है। भारतीय टीम ने लगातार अच्छा खेल दिखाया है और बहुत अच्छी टीम है। उनके पास कुछ बहुत शानदार खिलाड़ी हैं। मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा, अगर भारत या इंग्लैंड में से कोई इस बार यह खिताब जीते।”

TRENDING NOW

भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमें अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से करेगी। मेजबान इंग्लैंड विश्व कप के पहले मैच में 30 मई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। भारत को भी पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका से ही खेलना है।