×

World Cup Countdown: 5 बार की विश्‍व चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया का इंग्‍लैंड में ये वर्ल्‍ड रिकॉर्ड होगा दांव पर

इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान के बीच हाल में खेली गई 5 मैचों की वनडे सीरीज के कई मैचों में दोनों टीमों ने 340 से अधिक का स्‍कोर खड़ा किया

smith, maxwell, warner

इंग्‍लैंड की सरजमीं पर इस समय जिस तरह से रनों की बौछार देखने को मिल रही है उससे तो एक बात तय हो गया है कि इस बार आईसीसी विश्‍व कप में बल्‍लेबाजों का बोलबाला रहने वाला है।

दिग्‍गजों की मानें तो 30 मई से शुरू होने वाले आईसीसी विश्‍व कप में 5 बार की चैंपियन ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की ओर से एक पारी में बनाए गए सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड भी टूट सकता है।

पढ़ें: मैक्‍ग्रा का ये अनूठा रिकॉर्ड जो नहीं तोड़ पाया है कोई भी गेंदबाज

वर्ल्‍ड कप के किसी एक मैच में सर्वाधिक रन बनाने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड ऑस्‍ट्रेलिया के नाम है। ऑस्‍ट्रेलिया ने ये रिकॉर्ड वर्ल्‍ड कप (2015) के पिछले एडिशन में पर्थ के वाका ग्राउंड में बनाया था।

कंगारू टीम ने 26वें मैच में विस्‍फोटक ओपनर डेविड वार्नर ( 178) की धमाकेदार पारी के दम पर अफगानिस्‍तान के खिलाफ 6 विकेट पर 417 रन बनाए थे।

वार्नर ने 133 गेंदों पर 19 चौके और 5 छक्‍के लगाए थे। इस मैच में स्‍टीव स्मिथ ने 98 गेंदों पर 95 जबकि ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने 39 गेंदों पर 88 रन की पारी खेली थी। जवाब में अफगानिस्‍तान की टीम 37.3 ओवर में 142 रन पर ढेर हो गई थी।

वर्ल्‍ड कप में 4 बार 400 रन का आंकड़ा पार हो चुका है

वर्ल्‍ड कप के किसी एक मैच में 400 या इससे अधिक रन चार बार बन चुके हैं। इस लिस्‍ट में पहले नंबर पर ऑस्‍ट्रेलिया जबकि दूसरे नंबर पर दो बार की चैंपियन टीम इंडिया का स्‍थान है।

भारत ने 2007 के वर्ल्‍ड कप के 12वें मैच में पोर्ट ऑफ स्‍पेन में बरमूडा के खिलाफ 5 विकेट पर 413 रन बनाए थे। विस्‍फोटक बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 87 गेंदों पर सर्वाधिक 114 रन की पारी खेली थी जिसमें 17 चौके और 3 छक्के शामिल थे। जवाब में बरमूडा की टीम 43.1 ओवर में 156 रन बनाकर पवेलियन लौट गई थी।

पढ़ें: वर्ल्‍ड कप में बल्‍लेबाजों की 5 यादगार पारियों में टॉप पर

बेशक दक्षिण अफ्रीका की टीम आईसीसी का कोई बड़ा टूर्नामेंट अब तक नहीं जीत सकी हो लेकिन उसने दो बार विश्‍व कप में 400 से अधिक रन के आंकड़े को छूआ है।

2015 के विश्‍व कप में उसने आयरलैंड के खिलाफ 24वें मैच में जोकि कैनबरा में खेला गया था उसमें उसने 4 विकेट पर 411 रन का स्‍कोर खड़ा किया था। ये वर्ल्‍ड कप के इतिहास में बनाया गया किसी टीम का तीसरा सर्वाधिक स्‍कोर है।

ओपनर हाशिम अमला ने 128 गेंदों पर 159 जबकि फाफ डु प्‍लेसिस ने 109 गेंदों पर 109 रन की पारी खेली थी। लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 45 ओवर में 210 रन ही बना सकी।

पढ़ें: सचिन का 16 साल से अजेय रिकॉर्ड क्‍या इस बार टूटेगा?

पिछले वर्ल्‍ड कप में ही दक्षिण अफ्रीका ने सिडनी में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट पर 408 रन का स्‍कोर खड़ा करने में सफल रही थी। इस मैच में कप्‍तान एबी डीविलियर्स ने 66 गेंदों पर नाबाद 162 रन की पारी खेली थी। विंडीज टीम जवाब में 33.1 ओवर में 151 रन पवेलियन लौट गई थी।

श्रीलंका और न्‍यूजीलैंड की टीमें भी नहीं हैं पीछे

वर्ल्‍ड कप के किसी एक मैच में सर्वाधिक कुल स्‍कोर खड़ा करने के मामले में श्रीलंका की टीम तीसरे जबकि न्‍यूजीलैंड चौथे स्‍थान पर है। श्रीलंका ने 1996 के विश्‍व कप में केन्‍या के खिलाफ 5 विकेट पर 398 रन बनाए थे।

पढ़ें: कुंबले के नाम वर्ल्‍ड कप में ऐसा रिकॉर्ड जिसके आगे चित हुए सचिन-सहवाग

श्रीलंका की ओर से अरविंद डी सिल्‍वा ने 115 गेंदों पर सर्वाधिक 145 रन की पारी खेली थी। जवाब में केन्‍याई टीम 7 विकेट पर 254 रन ही बना सकी थी।

trending this week