This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
World Cup Countdown: इस वर्ल्ड कप में आखिरी बार दिखेगा इन महारथियों का खेल
आईसीसी का 12वां वनडे विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड में आयोजित होगा जहां दुनिया की 10 बेस्ट टीमें चमचमाती ट्रॉफी के लिए जोर-आजमाइश करती हुई नजर आएंगी
Written by Kamlesh Rai
Last Published on - May 23, 2019 2:43 PM IST

आईसीसी वनडे विश्व कप का आगाजा होने में महज एक सप्ताह का समय बचा है। दुनिया की टॉप-10 टीमें इसमें शिरकत करने के लिए इंग्लैंड की धरती पर पहुंच चुकी है। 30 मई से सभी टीमें वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाती हुई नजर आएंगी। इस बार कई टीमों में ऐसे खिलाड़ी हैं जो संभवत: अपना अंतिम वर्ल्ड कप खेलेंगे। ऐसे में ये खिलाड़ी इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर इसे यादगार बनाना चाहेंगे।
पढ़ें: टीम इंडिया की पेस बैटरी वर्ल्ड कप में कहर बरपाने को तैयार
टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी, दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर, श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा, वेस्टइंडीज के अनुभवी विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन इनमें शामिल हैं।
आईसीसी के सभी 3 ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान हैं धोनी
37 साल के धोनी ने अपनी कप्तानी में आईसीसी के तीनों बड़े खिताब (वनडे विश्व कप, वर्ल्ड टी-20 और चैंपियंस ट्रॉफी) टीम इंडिया को दिलाई है। धोनी की गिनती विश्व के सर्वश्रेष्ठ फीनिशरों में होती है। धोनी की गिनती हमेशा सबसे सफल कप्तानों में की जाती है।
पढ़ें: कुलदीप-चहल कोहली के ‘ब्रह्मास्त्र’, इंग्लैंड की सपाट पिचों पर दिखाएंगे कमाल
कैप्टन कूल के नाम से विख्यात धोनी का ये चौथा विश्व कप होगा। हालांकि हाल के वर्षों में धोनी के बल्ले से रन उस तेजी से नहीं निकल रहे हैं जैसे पहले निकलते थे। पिछले साल (2018) धोनी का बल्ला खामोश रहा।
बल्लेबाजी औसत के लिहाज से 2018 माही के लिए बेहद खराब रहा
साल | मैच (वनडे) | औसत | रन | बेस्ट |
2018 | 20 | 25.00 | 275 | 42* |
इससे पहले उनकी सबसे कम बल्लेबाजी औसत 2016 में रही थी। तब उन्होंने 13 मैचों में 27.80 की औसत से 278 रन बनाए थे।
चोकर्स के ठप्पे को हटाने उतरेंगे 40 साल के ताहिर
पढ़ें: 5 बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड में ये वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा दांव पर
दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी लेग स्पिनर इमरान ताहिर इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। ताहिर की कोशिश इस बार दक्षिण अफ्रीका को चैंपियन बनाकर चोकर्स के ठप्पे को खत्म करने की होगी। अपना तीसरा विश्व कप खेलने जा रहे इस गेंदबाज ने अब तक 98 वनडे इंटरनेशनल मैचों में कुल 162 विकेट अपने नाम किए हैं। ताहिर का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 45 रन खर्च कर 7 विकेट है।
ताहिर ने आईपीएल में पर्पल कैप पर किया था कब्जा
पाकिस्तानी मूल के ताहिर ने हाल में भारत में संपन्न इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में सबसे अधिक 26 विकेट अपने नाम कर पर्पल कैप पर कब्जा किया था। ताहिर ने 2018-19 सीजन में 17 वनडे मैचों में कुल 24 विकेट अपने नाम किए हैं।
फैंस के लिए खेलेंगे गेल
वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि ये उनके क्रिकेट करियर का अंतिम वर्ल्ड कप होगा। गेल का कहना है कि वो फैंस के अनुरोध पर खेल रहे हैं। ऐसे में ये धुरंधर बल्लेबाज अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम को वर्ल्ड कप दिलाने में अहम रोल अदा करेगा।
पढ़ें: मैक्ग्रा का ये अनूठा रिकॉर्ड जो नहीं तोड़ पाया है कोई भी गेंदबाज
39 वर्षीय गेल ने इस वर्ष अब तक 5 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 106 की बेहतरीन औसत से कुल 424 रन बनाए हैं। इस दौरान गेल का बेस्ट स्कोर 162 रन रहा है।
बदलाव के दौरे से गुजर रही श्रीलंका को मलिंगा से होगी उम्मीदें
35 साल के यॉर्कर स्पेशलिस्ट पेसर लसिथ मलिंगा चौथी बार वर्ल्ड कप में खलेंगे। मलिंगा पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि ये उनका अंतिम वर्ल्ड कप होगा। इस गेंदबाज ने अब तक 218 वनडे इंटरनेशनल मैचों में कुल 322 विकेट अपने नाम किए हैं जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 38 रन खर्च कर 6 विकेट है। मलिंगा ने हाल में मुंबई इंडियंस को आईपीएल चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। मलिंगा ने 2019 में अब तक 8 वनडे में 11 विकेट चटकाए हैं।
गेम चेंजर साबित हो सकते हैं 35 साल के स्टेन
डेल स्टेन चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीकी टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। सटीक लाइन और लेंथ सहित तेज गति से गेंदबाजी करने वाले स्टेन ने यह बात कई बार साबित की है कि वह मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजो में से एक हैं। उनमें यह क्षमता है कि वह अकेले अपने दम पर टीम को जीता सकते हैं।
पढ़ें: वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों की 5 यादगार पारियों में टॉप पर हैं गुप्टिल
TRENDING NOW
स्टेन का ये तीसरा वर्ल्ड कप होगा। उन्होंने 2011 और 2015 के वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए खेला था। स्टेन ने 125 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 196 विकेट अपने नाम किए हैं जिसमें उनकी बेस्ट गेंदबाजी 39 रन देकर 6 विकेट है।