×

विश्व कप में वनडे रैंकिग मायने नहीं रखती: डेल स्टेन

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन बैंगलुरू टीम के लिए इंडियन टी20 लीग में खेलेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - April 18, 2019 1:10 PM IST

शीर्ष रैंकिंग वाली इंग्लैंड और भारत की टीमें भले ही विश्व कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही हों लेकिन दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा कि विश्व कप में रैंकिंग मायने नहीं रखती है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि रैंकिंग के बारे में इतना सोचना नहीं चाहिए। इन दिनों रैंकिंग मायने नहीं रखती। मुझे तो पता भी नहीं कि वेस्टइंडीज की रैंकिंग क्या है और उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड को हराया। ऑस्ट्रेलिया हार रहा था और फिर जीतना शुरू कर दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हर टीम के पास विश्व कप जीतने का मौका है। इंग्लैंड की टीम इंग्लैंड में खेल रही है और वनडे क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। जो टीम हालात के अनुकूल खुद को बेहतर ढाल ले, उसकी संभावना अधिक होगी।’’

ये भी पढ़ें: जॉनी बेयरस्टो ने गेंदबाजों को दिया चेन्नई पर मिली जीत का श्रेय

TRENDING NOW

अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे स्टेन ने कहा कि वे काफी अपेक्षाओं के साथ उतरेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि दक्षिण अफ्रीका ने ढाई साल में कोई वनडे सीरीज गंवाई है। आप विश्व कप में अपेक्षाओं के साथ जाते हैं। हम भी अपवाद नहीं है।’’