×

जॉनी बेयरस्टो ने गेंदबाजों को दिया चेन्नई पर मिली जीत का श्रेय

"हमें एक बहुत अच्छी टीम मिली है। इस जीत का श्रेय गेंदबाजों को जाता है, जिन्होंने आखिरी के 11 ओवर में चेन्नई को 60-65 रन के अंदर सीमित रखा।"

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - April 18, 2019 12:19 AM IST

इंडियन टी20 लीग में लगातार मिल रही हार का क्रम तोड़ते हुए हैदराबाद ने चेन्नई के खिलाफ जीत हासिल की। टीम के ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने 61 रन की पारी खेली और जीत दिलाकर ही वापस लौटे। बेयरस्टो ने चेन्नई के खिलाफ मिली शानदार जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया।

हैदराबाद ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में बुधवार को चेन्नई को छह विकेट से हरा दिया। बेयरस्टो ने मैच के बाद कहा, “हमें एक बहुत अच्छी टीम मिली है। इस जीत का श्रेय गेंदबाजों को जाता है, जिन्होंने आखिरी के 11 ओवर में उन्हें 60-65 रन के अंदर सीमित रखा।”

पढ़ें:- वार्नर- बेयरस्टो का अर्धशतक, हैदराबाद ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया

टॉस हारकर गेंदबाजी करने उतरी हैदराबाद ने चेन्नई को निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 132 रन पर रोक दिया और फिर 16.5 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में बेयरस्टो ने नाबाद 61 और डेविड वार्नर ने 50 रन बनाए। वार्नर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

बेयरस्टो ने कहा, “ऑरेंज आर्मी (घरेलू दर्शकों) के सामने खेलना बेहद खुशी की बात है। यकीन नहीं हो रहा है कि क्या हुआ, लेकिन मुझे लगता है कि आज हम अधिक तैयारी में थे। नेट्स में नेट्स के बाहर मैच में राशिद (खान) का सामना करना चुनौतीपूर्ण है।”

पढ़ें:- हैदराबाद की शानदार गेंदबाजी, चेन्नई की टीम को 132 रन पर रोका

राशिद ने आज के मुकाबले में 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। चेन्नई की टीम का स्कोर 13.1 ओवर में 3 विकेट पर 97 रन था लेकिन 20 ओवर में वह 132 रन के स्कोर तक ही पहुंच पाई।

चेन्नई की टीम के लिए फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन ने पहले विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी निभाई थी। 10वें ओवर में टीम का पहला विकेट गिरा था। इसके बाद हैदराबाद के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए 14.4 ओवर में चेन्नई का स्कोर पांच विकेट पर 101 रन कर दिया। चेन्नई को अच्छी शुरुआत का फायदा टीम के गेंदबाजों ने नहीं उठाने दिया।

TRENDING NOW