×

वार्नर- बेयरस्टो का अर्धशतक, हैदराबाद ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया

चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 132 रन ही बना पाई थी। जवाब में मेजबान टीम ने सिर्फ 4 विकेट खोकर 16.5 ओवर में जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 17, 2019 11:28 PM IST

डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो की अर्धशतकीय पारी और राशिद खान की शानदार गेंदबाजी के दम पर हैदराबाद ने इंडियन टी20 लीग में मिल रहे हार के सिलसिले को तोड़ते हुए चेन्नई पर 6 विकेट से जीत दर्ज की। वार्नर को उनकी आतिशी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम हैदराबाद के सामने 20 ओवर में 5 विकेट पर 132 रन ही बना पाई थी। जवाब में मेजबान टीम ने सिर्फ 4 विकेट खोकर 16.5 ओवर में जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।  बेयरस्टो ने 44 गेंद पर 61 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत तक पहुंचाया। इस दौरान 3 चौके और तीन छक्के लगाए।

पढ़ें:- चौथी बार है महेंद्र सिंह धोनी के बिना मैदान पर उतरी चेन्नई की टीम

चेन्नई से मिले 133 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे वार्नर ने बेयरस्टो के साथ मिलकर आतिशी शुरुआत की। वार्नर ने चौकों की झड़ी लगाते हुए महज 4.3 ओवर में ही हैदराबाद के लिए 50 रन जोड़ डाले। पावरप्ले के दौरान उन्होंने बेयरस्टो के साथ मिलकर 11 से उपर के रन रेट से 68 रन बनाए।

वार्नर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बनाया और टीम को तेज शुरुआत दिलाई। वार्नर ने 10 चौके की मदद से महज 24 गेंद पर अपने पचास रन पूरे किए। 66 रन के स्कोर पर हैदराबाद का पहला विकेट गिरा। वार्नर 25 गेंद पर 50 रन बनाकर दीपक चाहर की गेंद पर डु प्लेसिस द्वारा लिए कैच पर आउट हुए।

कप्तान केन विलियमसन ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और महज तीन रन बनाकर इमरान ताहिर की गेंद पर उनको आसान सा कैच दे बैठे। दो विकेट गिरने के बाद हैदराबाद की टीम के लिए बेयरस्टो ने मोर्चा थामा और लगातार बेहतरीन शॉट लगाकर टीम को जीत के दरवाजे तक पहुंचाया। बेयरस्टो ने 39 गेंद पर 3 चौके और दो छक्के के दम पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

विजय शंकर ने बल्ले से एक बार फिर से निराश किया और महज 7 रन बनाकर ताहिर की गेंद पर विकेट के पीछे बिलिंग्स को कैच दे बैठे। जीत के करीब पहुंचकर दीपक हुड्डा ने अपना विकेट गंवाया। 16 गेंद पर 13 रन बनाकर वह कर्ण शर्मा की गेंद पर डु प्लेसिस द्वारा लिए गए कैच पर आउट हुए। कर्ण की गेंद पर बेयरस्टो ने शानदार छक्का लगाते हुए हैदराबाद को जीत दिलाई और तीन हार का क्रम तोड़ा।

चेन्नई के लिए इमरान ताहिर ने दो विकेट हासिल किए जबकि दीपक चाहर और कर्ण शर्मा को 1-1 विकेट मिला।

पढ़ें:- हैदराबाद की शानदार गेंदबाजी, चेन्नई की टीम को 132 रन पर रोका

इससे पहले चेन्नई ने ओपनर फाफ डु प्लेसिस के 45 और शेन वॉटसन के 31 रन की बदौलत हैदराबाद के सामने 132 रन की स्कोर खड़ा किया था। अंबाती रायडू ने 21 गेंद पर 25 रन की पारी खेली जबकि रविंद्र जडेजा 10 रन बनाकर नाबाद रहे।

TRENDING NOW

हैदराबाद की तरफ से राशिद ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। खलील, नदीम और शंकर ने एक-एक विकेट हासिल किया।