×

चौथी बार महेंद्र सिंह धोनी के बिना मैदान पर उतरी चेन्नई की टीम

2010 के बाद ऐसा पहली बार है जब महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई की टीम की कप्तानी नहीं संभाल रहे।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - April 17, 2019 8:54 PM IST

चेन्नई की टीम इंडियन टी20 लीग के 33वें मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बिना मैदान पर उतरी। धोनी पीठ में दर्द की वजह आज के मैच में नहीं खेल रहे हैं। 2010 के बाद ऐसा पहली बार है जब वह चेन्नई की टीम की कप्तानी नहीं संभाल रहे।

चेन्नई की टीम के चैंपियन कप्तान धोनी को बुधवार को हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में आराम दिया गया। सुरेश रैना इस मैच में कार्यवाहक कप्तान हैं। रैना ने टॉस के बाद कहा, ‘‘धोनी आराम करना चाहते थे, वह अगले मैच में वापसी करेंगे।’’

पढ़ें:- चेन्नई ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला, चोटिल धोनी को आराम

इस अनुभवी खिलाड़ी को आराम देने का फैसला एहतियातन किया गया है। दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान को कोलकाता के खिलाफ चोट लगी थी और इस मैच के बाद धोनी ने कहा था, ‘‘अभी यह थोड़ा सख्त लग रहा है लेकिन उम्मीद करता हूं कि यह बेहतर होगा।’’

मैच से पहले धोनी ने फुटबॉल खेलकर वार्म अप करते दिखे, लेकिन इसके बाद रैना टॉस के लिए आ गए। यह चौथी बार है जब धोनी चेन्नई के लिए आईपीएल में नहीं खेल रहे।

इस सीजन में चेन्नई की टीम ने धोनी की कप्तानी में पिछले 8 में से सिर्फ 1 मैच गंवाया है। चेन्नई की टीम को पहले तीन मुकाबले में जीत मिली थी जबकि मुंबई के खिलाफ चौथा मुकाबला खेलने उतरी टीम को 37 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद जीत की पटरी पर लौटी टीम ने पंजाब, कोलकाता, राजस्थान और फिर कोलकाता की टीम को हराया।

TRENDING NOW

धोनी ने इस सीजन में अब तक कुल 230 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतकीय पारी निकली है। उनका स्ट्राइक रेट 127 का और औसत 76.66 का रहा है।