×

वर्ल्‍ड कप में वार्नर के 500 रन पूरे, निशाने पर तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड

ऑस्‍ट्रेलियाई विस्‍फोटक ओपनर डेविड वार्नर ने इंग्‍लैंड के खिलाफ 53 रन की पारी खेली

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jun 25, 2019, 07:55 PM (IST)
Edited: Jun 25, 2019, 07:56 PM (IST)

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर आईसीसी विश्व कप-2019 में 500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वह इस विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

पढ़ें: गिलक्रिस्‍ट, पोंटिंग और गांगुली को पछाड़ फिंच ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी

वार्नर के निशाने पर अब विश्व कप के किसी एक संस्करण में भारत के सचिन तेंदुलकर द्वारा बनाए गए 673 रनों का रिकॉर्ड होगा जो उन्‍होंने 2003 विश्व कप में बनाया था।

वार्नर ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ लॉडर्स स्टेडियम में जारी मुकाबले में 53 रन की पारी के दौरान यह मुकाम हासिल किया। वार्नर ने इस विश्व कप में दो शतक और तीन अर्धशतक लगा चुके हैं।

वार्नर ने सात मैचों की सात पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 500 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्‍कोर 166 रन रहा है और उनका औसत 83.33 का है। वार्नर ने अब तक कुल 46 चौके और छह छक्के लगाए हैं।

पढ़ें: फिंच का शतक, ऑस्‍ट्रेलिया ने इंग्‍लैंड के सामने रखा 286 रन का लक्ष्‍य

इस विश्व कप में वार्नर के अलावा कप्‍तान एरोन फिंच, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, भारत के रोहित शर्मा, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और इंग्लैंड के जो रूट ने दो-दो शतक लगाए हैं।

TRENDING NOW

सचिन ने 2003 विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाते हुए गोल्डन बैट अवार्ड जीता था। उस साल भारत सौरव गांगुली की कप्तानी में फाइनल में पहुंचा था जहां उसे आस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।