×

VIDEO: हैदराबाद ने वार्नर को जीत के साथ दी विदाई, 45 रन से हारा पंजाब

इस सीजन में वार्नर ने कुल नौ अर्धशतक लगाए हैं।

[videourl mediaid="3eicdcA1" url="https://mum-videostream.s3.ap-south-1.amazonaws.com/cricketcountry/2019/04APRIL/29/1d9a19726aa930ea5b643026fc9e4b95.mp4"] ओपनर डेविड वार्नर के धमाकेदार अर्धशतक और राशिद खान की शानदार गेंदबाजी के दम पर हैदराबाद ने पंजाब की टीम को 45 रन से हरा दिया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 6 विकेट पर 212 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में 8 विकेट के नुकसान पर पंजाब की टीम 167 रन ही बना पाई।

TRENDING NOW

trending this week