रोहित ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी, गांगुली को पछाड़ तीसरे नंबर पर पहुंचे
रोहित की धमाकेदार पारी की बदौलत टीम ने इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से मात देकर वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत जीत से की है
वर्ल्ड क्रिकेट में ‘हिटमैन’ के नाम से विख्यात भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला जब गरजता है तो रिकॉर्डों की झड़ी लग जाती है। आईसीसी के 12वें वर्ल्ड कप के 8वें मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ।
पढ़ें: चहल और रोहित के दम पर भारत ने द. अफ्रीका को 6 विकेट से हराया
रोहित की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम ने बुधवार को साउथैम्प्टन में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर विश्व कप में धमाकेदार शुरुआत की। रोहित ने 144 गेंदों पर नाबाद 122 रन बनाए। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 13 चौके और 2 छक्के लगाए। रोहित की उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
32 वर्षीय रोहित ने 128 गेंदों पर वनडे करियर का 23वां शतक लगाया। उनका ये शतक 207 मैचों में आया है। रोहित भारत की ओर से वनडे में सबसे अधिक शतक जड़ने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस दौरान पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा। इस मैच से पहले रोहित और गांगुली के एकसमान 22 वनडे शतक थे।
पढ़ें: विश्व कप के पहले ही मैच में चहल ने बनाया बड़ा कीर्तिमान
भारत या यूं कहें की विश्व में वनडे में सबसे अधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। सचिन वनडे में 49 शतक लगाकर पहले जबकि मौजूदा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 41 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर रोहित जबकि चौथे नंबर पर गांगुली का नाम आता है। इस लिस्ट में शिखर धवन पांचवें स्थान पर हैं। धवन के 16 वनडे शतक हैं।
रोहित के बतौर ओपनर 8 हजार रन पूरे
अनुभवी बल्लेबाज रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बतौर ओपनर भारत के लिए 8, 000 रन भी पूरे कर लिए। रोहित ने इस दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में 12 हजार रन के आंकड़े को भी छू लिया।
भारत की ओर से वर्ल्ड कप में 26वां शतक
वर्ल्ड कप के इतिहास भारत की ओर से 26वां जबकि ओवरऑल 168वां शतक है जो रोहित के बल्ले से निकला। भारतीय टीम ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की भी बराबरी कर ली है। वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की ओर से भी अब तक 26 शतक लगे हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका है जिसकी ओर से वर्ल्ड कप में 23 शतक लगे हैं जबकि विंडीज 17 शतकों के साथ चौथे नंबर पर है।
पढ़ें: धोनी ने मैक्कुलम को पीछे छोड़ हासिल की ये उपलब्धि
लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे अधिक शतक लगाने वालों में रोहित दूसरे नंबर पर पहुंचे
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक नाबाद शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में रोहित ने दिग्गज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। इस मैच से पहले रोहित और तेंदुलकर 8-8 शतकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर थे। लेकिन अब रोहित के 9 शतक हो गए हैं और वो दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में कोहली 11 शतकों के साथ टॉप पर जबकि पाकिस्तान के पूर्व ओपनर सईद अनवर 7 शतकों के साथ चौथे नंबर पर हैं।
वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का ये तीसरा शतक है
भारत की ओर से किसी वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुल तीसरा शतक है। इससे पहले तेंदुलकर ने 2011 और धवन ने 2015 के विश्व कप में प्रोटियाज टीम के खिलाफ शतक लगाए थे।