×

शिखर धवन के वनडे में 5, 000 रन पूरे, दिग्‍गज ब्रायन लारा की बराबरी की

भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने ये उपलब्धि 2013 में हासिल की थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 23, 2019 11:27 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ओपनर शिखर धवन ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ जारी नेपियर वनडे में अपने नाम एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है।

पढ़ें: नेपियर वनडे में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का दूसरा सबसे कम स्कोर

धवन वनडे करियर में विराट कोहली के बाद सबसे कम पारियों में 5,000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज धवन ने ये उपलब्धि 118 पारियों में हासिल की। धवन ने 10वां रन बनाते ही इस जादुई आंकड़े को छूआ।

33 साल के धवन ने ये मुकाम बुधवार को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में लक्ष्‍य का पीछा करते हुए हासिल की। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली ने 114 पारियों में वनडे करियर में 5 हजार रन पूरे किए थे।

पढ़ें: नस्‍लीय टिप्‍पणी के लिए मुश्किल में फंस सकते हैं सरफराज अहमद

वेस्‍टइंडीज के पूर्व कप्‍तान विवियन रिचर्डस भी 114 पारियों में ही वनडे में ये मुकाम हासिल किया था। धवन ने इस दौरान वेस्‍टइंडीज के पूर्व कप्‍तान ब्रायन लारा की भी बराबरी कर ली।

लारा ने 1997 में अपनी 118वीं पारी में वनडे में 5 हजार रन पूरे किए थे। विश्‍व क्रिकेट में धवन से पहले तीन बल्‍लेबाजों ने कम पारियों में ये उपलब्धि हासिल की है।

इस लिस्‍ट में दक्षिण अफ्रीका के ओपनर हाशिम अमला टॉप पर हैं जिन्‍होंने वनडे में 101 पारियों में 5 हजार रन पूरे किए हैं। अमला ने ये उपलब्धि 2015 में हासिल की थी। रिचडर्स ने 1987 में जबकि कोहली ने 2013 में वनडे में पांच हजार रन पूरे किए थे।

13वें भारतीय बने धवन

TRENDING NOW

वनडे क्रिकेट में 5 हजार या इससे अधिक रन बनाने वाले भारतीयों की लिस्‍ट में धवन 13वें नंबर पर हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड, विराट कोहली, मोहम्‍मद अजहरुदीन, युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, अजय जडेजा और गौतम गंभीर ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।