×

सौरव गांगुली को पछाड़ विराट बने वनडे में दूसरे सर्वाधिक MOM जीतने वाले भारतीय बल्‍लेबाज

नागपुर वनडे में शतकीय पारी खेलने के लिए विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच दिया गया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Mar 06, 2019, 09:31 AM (IST)
Edited: Mar 06, 2019, 09:36 AM (IST)

नागपुर वनडे में टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया पर आठ विकेट से जीत दर्ज की। विराट कोहली की कप्‍तानी वाली टीम इंडिया ने साथ ही एक नया कीर्तिमान भी अपने नाम किया। साल 1974 से वनडे क्रिकेट खेलने वाली भारतीय टीम की ये इस फॉर्मेट में 500वीं जीत है। इस ऐतिहासिक मौके पर विराट कोहली ने भारत के पूर्व दिग्‍गज कप्‍तान सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

पढ़ें: कपिल देव, सचिन तेंदुलकर के क्लब में शामिल हुए रविंद्र जडेजा

महज शून्‍य के स्‍कोर पर रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद नागपुर वनडे में विराट कोहली बल्‍लेबाजी के लिए आए। उन्‍होंने 10 चौकों की मदद से 120 गेंद पर 116 रन की पारी खेली। जिसकी मदद से भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया के समक्ष जीत के लिए 251 रनों का लक्ष्‍य रखा था।

विराट के नाम हुए 32 मैन ऑफ द मैच

इस शानदार प्रदर्शन के लिए विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया। वनडे क्रिकेट में ये 32वां मौका है जब विराट को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। विराट ने सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच अपने नाम करने के मामले में सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। नागपुर वनडे से पहले विराट के नाम गांगुली के बराबर ही 31 मैन ऑफ द मैच थे।

पढ़ें: ‘सीओए ने अब तक राहुल और हार्दिक पांड्या का मामला नहीं भेजा’

सचिन अब भी कोसो आगे

TRENDING NOW

वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच अपने नाम करने के मामले में मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर का कोई जवाब नहीं है। सचिन ने अपने वनडे करियर के दौरान शानदार प्रदर्शन के लिए कुल 62 मैन ऑफ द मैच मिले। 30 वर्षीय विराट इस मामले में सचिन के रिकॉर्ड के आधे तक ही पहुंच पाए हैं। विराट कोहली इस मामले में अब सचिन के बाद भारत के दूसरे सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्‍ट में चौथे स्‍थान पर युवराज सिंह (27), पांचवें स्‍थान पर वीरेंद्र सहवाग (23) और छठे स्‍थान पर महेंद्र सिंह धोनी (20) हैं।