×

'सीओए ने अब तक राहुल और हार्दिक पांड्या का मामला नहीं भेजा'

सुप्रीम कोर्ट ने विवादों को सुलझाने के लिए अपने पूर्व न्यायधीश जैन को पिछले महीने बीसीसीआई का लोकपाल नियुक्त किया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - March 5, 2019 8:31 PM IST

बीसीसीआई के लोकपाल डी के जैन ने मंगलवार को कहा कि प्रशासकों की समिति (सीओए) ने अब तक उनके पास भारतीय क्रिकेटरों हार्दिक पांड्या और केएल राहुल से जुड़ा मामला नहीं भेजा है जो एक टीवी कार्यक्रम के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए जांच का सामना कर रहे हैं।

पढ़ें: धोनी से गले मिलने सुरक्षा घेरा तोड़कर पहुंचा फैन, माही ने लगवाई मैदान की दौड़

उच्चतम न्यायालय ने विवादों को सुलझाने के लिए अपने पूर्व न्यायधीश जैन को पिछले महीने बीसीसीआई का लोकपाल नियुक्त किया था। जैन ने इस महीने के शुरू में बीसीसीआई मुख्यालय में पद भार संभाल लिया था।

जैन से जब राहुल और पांड्या से जुड़े मामले के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, ‘मैंने अभी स्वत: संज्ञान लेकर कोई मामला नहीं लिया है। एक बार जब सीओए मेरे पास मामला भेजेंगे तो मैं उस पर गौर करूंगा।’

पढ़ें: ‘अगर विश्व कप जीतना है तो ऑस्ट्रेलिया को एरोन फिंच की अच्छी फॉर्म की जरूरत’

TRENDING NOW

पांड्या और राहुल दोनों को अपनी टिप्पणियों के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच से स्वदेश भेज दिया गया था। इन दोनों पर अस्थाई प्रतिबंध लगाया गया था जिसे बाद में हटा दिया गया। राहुल अभी भारतीय वनडे टीम का हिस्सा हैं जबकि पांड्या पीठ की चोट से उबर रहे हैं।