×

अंतिम 11 में मौके तलाशते ये भारतीय सितारे

भारतीय टीम अपना पहला अभ्यास मैच 10 मार्च को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - March 9, 2016 3:22 PM IST

अजिंक्य रहाणे © Getty Images
अजिंक्य रहाणे © Getty Images

विश्व कप टी20 2016 का बिगुल बज चुका है और भारतीय टीम एक नई उमंग के साथ 15 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले मैच का बेसब्री से इंतजार कर रही है। लेकिन इस बीच सबसे बड़ा सवाल भारतीय टीम की अंतिम एकादश को लेकर खड़ा हो गया है। एशिया कप में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और हर मैच में उसके सभी खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वहीं यूएई के खिलाफ खेले गए मैच में कप्तान धोनी ने तीन अन्य खिलाड़ियों हरभजन सिंह, पवन नेगी और भुवनेश्वर कुमार को नेहरा, अश्विन और जडेजा की जगह टीम में जगह दी थी। ध्यान देने वाली बात यह रही कि इन तीनों ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और यूएई को महज 81/9 के स्कोर पर रोक दिया। लेकिन इनके अच्छे प्रदर्शन के बावजूद फाइनल मैच में इन्हें फिर से अंतिम 11 से बाहर होना पड़ा। चूंकि अब टी20 विश्व  कप शुरू हो गया है तो एक बार फिर से अंतिम 11 को लेकर सवाल गहरा गए हैं। तो आइए नजर डालते हैं कि अभी तक अंतिम 11 से बाहर रहे खिलाड़ियों के टीम में वापसी के कितने मौके हैं। ये भी पढ़ें: टी20 विश्व कप 2016: इन 5 विदेशी खिलाड़ियों से सावधान रहे टीम इंडिया

अजिंक्य रहाणे: अजिंक्य रहाणे टी20 फॉर्मेट के एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, और उन्होंने कई  दफे भारतीय टीम की जीत में एक महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई है। लेकिन युवराज और हार्दिक पांड्या के टीम में आने से उनकी जगह एक दम से अंतिम 11 से छूट सी गई है। बहरहाल, ऐसा कतई नहीं है कि रहाणे के अंतिम 11 में शामिल होने के मौके बिल्कुल से खत्म हो गए हैं।  ध्यान देने वाली बात यह है कि पिछले साल जब दक्षिण अफ्रीका टीम ने भारत का दौरा किया था तब  रहाणे ने वनडे और टेस्ट सीरीज में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। वहीं आईपीएल में भी  वह हर साल रनों का अंबार लगाते हैं। कहने का मतलब सीधा है कि रहाणे को भारतीय परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना खूब भाता है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुंबई में खेले गए अंतिम वनडे में 58 गेंदों में 87 रनों की पारी खेलकर उन्होंने जता दिया था कि तेज खेलने के मामले में वह किसी भी भारतीय खिलाड़ी से पीछे नहीं हैं। 2015-16 में रहाणे ने एकदिवसीय मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इस दौरान उन्होंने 9 मैच की 8 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 388 रन बनाए हैं जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं। गौर करने वाली बात यह भी है कि इस दौरान रहाणे का स्ट्राइक रेट भी 96.75 रहा है। ऐसे में अगर कोई भी मौजूदा बल्लेबाजों में फेल होता है तो अगला नंबर निश्चित रूप से रहाणे का होगा। रहाणे इस बात को लेकर बेहद निश्चिंत भी हैं और वह लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं। ये भी पढ़ें: किसी ‘क्राइम मूवी’ की स्क्रिप्ट की तरह है क्रिकेटर सुरेश रैना के बचपन की कहानी

हरभजन सिंह: कागजों पर हरभजन सिंह की वापसी तो ऑस्ट्रेलिया दौरे की टी20 सीरीज से ही टीम इंडिया में हो गई थी, लेकिन अभी तक उन्हें सिर्फ एक मैच में ही खेलने को मौका दिया गया है। हरभजन को यूएई  के खिलाफ कप्तान धोनी ने बतौर ‘प्रयोग’ टीम में शामिल किया और उन्होंने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 11 रन देकर एक विकेट निकाला। हरभजन ने आईपीएल 2015 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और  अपनी टीम मुंबई इंडियंस के लिए 15 मैचों में 18 विकेट लिए थे। चंकि भारत की कई पिचें स्पिनर के लिए ज्यादा मददगार साबित होती हैं ऐसे में किसी एक मैच में कप्तान धोनी तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरने की योजना भी बना सकते हैं। ऐसे में हरभजन सिंह का तीसरे स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल होना पूरी तरह से वाजिब मालूम पड़ता है। जाहिर तौर पर हरभजन सिंह एक बार फिर से बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर अंतिम 11 के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत करेंगे।

TRENDING NOW

पवन नेगी: पवन नेगी का नाम कुछ दिनों पहले शायद ही कोई जानता था, लेकिन भारतीय विश्व कप टी20 टीम में शामिल होने के बाद और आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के द्वारा भारी भरकम रेट में खरीदे जाने के बाद से नेगी विश्व क्रिकेट में छा से गए हैं। नेगी ने हाल ही में सैय्यद मुश्ताक अली टी20 में जबरदस्त प्रदर्शन किया था, जिसे ध्यान में रखकर ही उन्हें टीम इंडिया में जगह दी गई है। धोनी उनका टेस्ट भी कर चुके हैं जब उन्हें यूएई के खिलाफ एशिया कप में उतारा गया था। उन्होंने इस मैच में 3 ओवरों में 16 रन देकर एक विकेट लिया था। नेगी निचले क्रम में आकर अच्छी बल्लेबाजी करने में भी  माहिर हैं। ऐसे में वे अंतिम 11 में एक बार फिर से टीम इंडिया में शामिल होने  की दावेदारी प्रस्तुत कर सकते हैं। भारत को 15 मार्च को मैच से पहले दो वॉर्म अप मैच भी खेलने हैं इन मैचों में अगर नेगी अपनी छाप छोड़ते हैं तो निश्चित रूप से वे भारतीय टीम के अंतिम 11  में सम्मिलित होनी की प्रबल दावेदार प्रस्तुत कर पाएंगे।