×

ICC वर्ल्ड टी20 फाइनल पर 4 टीमों की नजर, किसे मिलेगा टिकट ?

ICC वर्ल्ड टी20 के पहले सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होगा जबकि दूसरे मैच में भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ खेलेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 22, 2018 11:53 AM IST

वेस्टइंडीज में खेले जा रहे आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 में शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पहले सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होगा जबकि दूसरे मैच में भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ खेलेगी

भारत और वेस्टइंडीज ने किया ग्रुप टॉप

ग्रुप मुकाबलों में मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज और इंग्लैंड आईसीसी विश्व कप फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम ने टॉप स्थान हासिल किया था। वेस्टइंडीज ने ग्रुप ए में जबकी भारत ने ग्रुप बी में सारे मुकाबले जीतकर अपनी बादशाहत साबित की।

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया (पहला सेमीफाइनल)

आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज और तीन बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। वेस्टइंडीज ने ग्रुप ए में खेले गए सभी चारों मुकाबलों में जीत हासिल की थी जबकि ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों आखिरी ग्रुप मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

यह मुकाबला भारतीय समयानुसार गुरुवार रात 1.30 मिनट पर खेला जाएगा।

भारत और इंग्लैंड (दूसरा सेमीफाइनल)

आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम ने ग्रुप बी में खेले अपने चारों मुकाबलों में शानदार जीत हासिल की है जबकि इंग्लैंड की टीम को ऑस्ट्रेलिया की तरह आखिरी ग्रुप मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

TRENDING NOW

यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 5.30 मिनट पर खेला जाएगा।