×

नंबर वन इंग्लैंड के लिए वनडे में लोकेश राहुल बन सकते हैं मुसीबत !

लोकेश राहुल इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के अब तक के अपने 10 मुकाबलों में उन्होंने 471 रन बनाए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - May 9, 2018 3:05 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज लोकेश राहुल का बल्ला जमकर रन बरसा रहा है। राहुल इस समय 471 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे उपर हैं। इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय वनडे और टी-20 टीम में राहुल को शामिल हैं जो नंबर वन पर चल रही इंग्लिश टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/kl-rahul-hits-fastest-and-slowest-half-century-in-this-ipl-710233″][/link-to-post]

लोकेश राहुल के शानदार फॉर्म को देखते हुए इंग्लैंड और आयरलैंड के दौरे पर जाने वाली भरातीय वनडे और टी20 टीम में उनको शामिल किया गया है। राहुल इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के अब तक के अपने 10 मुकाबलों में उन्होंने 471 रन बनाए हैं।

धमाकेदार फॉर्म में लोकेश राहुल

इस आईपीएल की शुरुआत लोकेश ने टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़कर किया था। राहुल ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ महज 14 गेंद पर 50 रन बना डाले थे। आईपीएल का यह सबसे तेज अर्धशतक है। मंगलवार को राजस्थान के खिलाफ उन्होंने 95 रन की पारी खेली, टीम को नहीं मिली पर उनकी पारी ने सबका दिल जीत लिया। इस सीजन में 4 अर्धशतक के साथ 58.87 की औसत से बल्लेबाजी करने वाले राहुल ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं।

TRENDING NOW

भारत का आयरलैंड और इंग्लैंड दौरा
भारत आयरलैंड के साथ 27 और 29 जून को दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगा। इसके बाद वह इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगा। इंग्लैंड में पहला टी-20 मैच तीन जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड, दूसरा टी-20 छह जुलाई को कार्डिफ और तीसरा टी-20 मैच ब्रिस्टल में आठ जुलाई को खेलेगा।