×

तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम की संभावित अंतिम एकादश

तीसरे टी20 मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी भारतीय टीम

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Published on - February 14, 2016 4:13 PM IST

भारतीय टीम तीसरे टी20 में जीत हासिल कर सीरीज पर अपना कब्जा जमाना चाहेगी Image courtesy: Twitter
भारतीय टीम तीसरे टी20 में जीत हासिल कर सीरीज पर अपना कब्जा जमाना चाहेगी Image courtesy: Twitter

भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ विशाखापत्तनम में होने वाले तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले में जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। रांची में हुए दूसरे टी20 मुकाबले में जीत दर्ज कर भारत ने सीरीज में बराबरी की है और तीसरा मुकाबला जीतकर वो सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। भारतीय टीम यदि ये मैच जीत लेती है तो टी20 में नंबर एक का ताज उसके पास ही रहेगा लेकिन हार की स्थिति में ये ताज श्रीलंकाई टीम की शोभा बढ़ाएगा। ऐसे में धोनी के धुरंधर नहीं चाहेंगे कि विश्व कप के ठीक पहले ये ताज उनसे छीना जाए। तो आएये जानते हैं कप्तान धोनी अंतिम टी20 के लिए अपनी सेना में किन खिलाड़ियों को मौका देंगे और जीत हासिल करने के लिए क्या रणनीति अपनाएगें। ALSO READ: सीरीज जीतने के उद्देश्य से विशाखापत्तनम में उतरेगी टीम इंडिया

टॉप आर्डरः
भारतीय टॉप आर्डर में रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं। शिखर धवन ने भी पिछले मैच में बल्ले से रन बना कर आत्मविश्वास हासिल कर लिया है। रोहित और धवन ने दूसरे मैच में पहले विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की थी। ये दोनों सलामी बल्लेबाज अंतिम मुकाबले में भी भारत को शानदार शुरूआत देना चाहेंगे। तीसरे नंबर पर रहाणे के बल्ले ने वो रंग नहीं दिखाया है जैसा कि उनसे उम्मीद थी। लेकिन धोनी रहाणे को नंबर तीन पर एक मौका और देना चाहेंगे।

मिडिल आर्डरः
मिडिल आर्डर में धोनी परिस्थितियों के हिसाब से परिवर्तन कर सकते हैं। नंबर चार के लिए रैना का स्थान पक्का है। दोनों मैचों में रैना के बल्ले से रन निकले हैं। लेकिन नंबर पांच के लिए युवराज या हार्दिक पांड्या में किसी को भी उतार सकते है। पांड्या ने पिछले मैच में नंबर पांच पर उतरने के बाद 12 गेंदों में 27 रनों की तेज पारी खेली थी। ऐसे में उम्मीद ये है कि धोनी पांड्या पर एक बार फिर से भरोसा जताए। वैसे धोनी खुद को भी इस पोजीशन पर आजमा सकते हैं। निचले क्रम में जडेजा और अश्विन से भी टीम रनों की उम्मीद कर सकती है। कुल मिलाकर देखें तो भारतीय मध्यक्रम काफी मजबूत नजर आ रहा है। ALSO READ: अंडर-19 विश्व कप फाइनल, भारत बनाम वेस्टइंडीज फुल स्कोरकार्ड

स्पिन अटैकः
धोनी ने अब तक हरभजन को सीरीज में नहीं आजमाया है और अंतिम मुकाबले में वो ये प्रयोग नहीं करना चाहेंगे। अश्विन और जडेजा ने दोनों मुकाबलों में अच्छी गेंदबाजी कर धोनी को ये प्रयोग करने का मौका भी नहीं दिया है। पिछले मैच में अश्विन ने पहले ही ओवर में दिलशान को आउट करा कर भारतीय जीत की पटकथा लिख दी थी तो जडेजा ने भी चंडीमल और कपूगेदरा का कीमती विकेट हासिल किया था। युवराज ने भी शानदार गेंदबाजी से टीम को संतुलन दिया है। पार्ट टाइम गेंदबाज के तौर पर धोनी रैना का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

पेस अटैकः
भारतीय पेस अटैक की जिम्मेदारी आशीष नेहरा और जसप्रीत बुमराह के कंधों पर होगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में शामिल किये गए जसप्रीत बुमराह ने अभी तक अपने कप्तान को निराश नहीं किया है। बुमराह ने पेस के साथ-साथ अपनी बेहतरीन यार्कर का इस्तेमाल एक चालाक गेंदबाज की तरह किया है। निश्चित तौर पर वो टीम की तेज गेंदबाजी का भविष्य हैं। आशीष नेहरा ने अपनी उम्र को ठेंगा दिखाते हुए इस सीरीज में भी शानदार गेंदबाजी की है। नेहरा अंतिम मुकाबले में भी शानदार गेंदबाजी कर टीम को जीत दिलाना चाहेंगे। हार्दिक पांड्या ने भी अपनी मीडियम पेस का बखूबी इस्तेमाल किया है।

TRENDING NOW

संभावित अंतिम एकादशः
रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, युवराज सिंह, महेन्द्र सिंह धोनी(कप्तान), हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, रविचन्द्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा।