×

इन बल्लेबाजों के शतक के बाद कभी नहीं हारी टीम इंडिया

इन बल्लेबाजों ने जब भी भारत के लिए शतक बनाया भारतीय टीम को या तो जीत मिली या मैच ड्रा रहा

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Updated on - September 28, 2016 12:00 PM IST

टेस्ट क्रिकेट में बहुत से बल्लेबाजों ने शतक बनाने का कारनामा अंजाम दिया लेकिन भारत के कुछ बल्लेबाजों का शतक लगाना भारतीय टीम के लिए बहुत भाग्यशाली रहा। इन बल्लेबाजों ने जब भी शतक लगाया टीम को कभी हार का सामना नहीं करना पड़ा। अगर कम से कम 5 शतक लगाने वाले बल्लेबाजों को इस लिस्ट में शामिल करें, तो कुल 7 बल्लेबाज ऐसे हैं जिनके शतक लगाने के बाद भारतीय टीम कभी टेस्ट मैच नहीं हारी। तो आइए जानते हैं इन बल्लेबाजों के बारे में जिनके नाम ये खास रिकॉर्ड दर्ज है।

1. सौरव गांगुली(16 शतक):

India never lost a test match when these Indian batsman scored century
फोटो साभार: AFP

टेस्ट क्रिकेट में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले सौरव गांगुली का शतक हमेशा भारत के लिए लकी साबित रहा। सौरव गांगुली ने अपने टेस्ट करियर में कुल 16 बार शतक लगाया। इनमे से कोई भी शतक भारत की हार नहीं लाया। इन 16 शतकों में 4 शतक भारतीय टीम की जीत लेकर आए तो बाकि 12 शतक जिन टेस्ट मैचों में लगे वो टेस्ट मैच ड्रा रहे। सौरव गांगुली ने सबसे ज्यादा 3-3 शतक न्यूजीलैंड, श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ लगाए।

2. गुंडप्पा विश्वनाथ(14 शतक):

India never lost a test match when these Indian batsman scored century
फोटो साभार: Getty Images

महान कलात्मक बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ ने भी टेस्ट क्रिकेट में जब भी शतक बनाया भारत को हार नहीं मिली। अपने टेस्ट करियर में 14 शतक जमाने वाले गुंडप्पा विश्वनाथ के 4 शतक भारत की जीत लाए, तो 10 शतकों ने मैच बचाने या ड्रा कराने के काम आए। अपनी कलाई के दम पर मनमोहक शाट खेलने वाले गुंडप्पा विश्वनाथ ने 91 टेस्ट मैचों में कुल 14 शतक समेत 6080 रन बनाए। गुंडप्पा को मुश्किल विकेटों का बल्लेबाज भी माना जाता था, वो अक्सर ऐसी विकेटों पर बेहतरीन पारियां खेलते थे जिस पर बल्लेबाजों का खेलना मुश्किल होता था।

3. गौतम गंभीर(9* शतक):

India never lost a test match when these Indian batsman scored century
फोटो साभार: Getty Images

टीम में एक बार फिर से जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे गौतम गंभीर भी उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल है जिनके शतक के बाद भारतीय टीम को कभी हार का सामना नहीं करना पड़ा। गौतम गंभीर ने अब तक अपने करियर में कुल 9 शतक जमाए जिनमें 4 शतकों ने भारत को जीत दिलाई तो 5 शतक ड्रा छूटे मैचों में आए। न्यूजीलैंड के खिलाफ 2009 में नेपियर टेस्ट में मैच बचाने के लिए खेली गई गौतम गंभीर की 137 रनों की पारी आज भी मैच बचाने वाली सर्वश्रेष्ठ पारियों में गिनी जाती है। [इसे भी पढ़ें- ]

4. अजिंक्य रहाणे(7* शतक):

India never lost a test match when these Indian batsman scored century
फोटो साभार: Getty Images

मौजूदा भारतीय मध्यक्रम की रीढ़ बन चुके अजिंक्य रहाणे ने अब तक अपने करियर में कुल 6 शतक जमाए हैं। 22 टेस्ट मैचों के अपने करियर में अजिंक्य रहाणे के 4 शतक भारत की जीत लाए हैं तो 2 शतक उन्होंने ड्रा टेस्ट मैचों में जड़े हैं। अजिंक्य रहाणे उन खास बल्लेबाजों में शामिल हैं जिनके नाम टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस लिस्ट में शामिल खिलाड़ियों में गौतम गंभीर के अलावा अजिंक्य रहाणे ही ऐसे खिलाड़ी है जो अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं।

5. महेन्द्र सिंह धोनी(6 शतक):

India never lost a test match when these Indian batsman scored century
फोटो साभार: Getty Images

भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी ने जब भी शतक बनाया उनकी टीम को कभी हार का सामना नहीं करना पड़ा। महेन्द्र सिंह धोनी ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अपने टेस्ट करियर में कुल 6 बार शतक जमाया। इन 6 शतकीय पारियों में 4 बार भारतीय टीम को जीत मिली तो 2 बार टीम को ड्रा से संतोष करना पड़ा। इस बेहतरीन रिकॉर्ड के बावजूद महेन्द्र सिंह धोनी को टेस्ट क्रिकेट में उस लेवल का बल्लेबाज नहीं माना गया जैसा उनको वनडे क्रिकेट में माना जाता है।

6. दिलीप सरदेसाई(5 शतक):

India never lost a test match when these Indian batsman scored century
फोटो साभार: Getty Images

साठ के दशक में भारतीय टीम के सदस्य रहे दिलीप सरदेसाई ने जब भी टेस्ट क्रिकेट में तिहरे अंक को छुआ भारतीय टीम को हार का सामना नहीं करना पड़ा। शानदार तकनीक और स्पिन के बेहतरीन बल्लेबाज रहे दिलीप सरदेसाई ने अपने 30 टेस्ट मैचों के करियर में कुल 5 शतक जमाए, इनमें 2 शतक की बदौलत भारत को जीत मिली तो 3 शतक ड्रा मैचों में आए

7. पंकज रॉय(5 शतक):

TRENDING NOW

India never lost a test match when these Indian batsman scored century
फोटो साभार: mid-day.com

भारतीय क्रिकेट के शुरूआती दौर के बल्लेबाज पंकज रॉय का शतक भी भारतीय टीम के लिए हमेशा खास रहा। पंकज रॉय ने भारत के लिए कुल 5 शतक जमाए जिनमें 2 मौकों पर भारतीय टीम को जीत मिली तो 3 मौकों पर मैच ड्रा रहा