×

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया: लंबी रेस का घोड़ा साबित हो सकती है ये टीम

भारतीय टीम को मार्च 2017 तक कुल 17 टेस्ट मैच खेलने हैं और इस बीच लिमिटेड ओवर सीरीज भी हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - September 12, 2016 1:44 PM IST

© AFP (File photo)
© AFP (File photo)

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है। सिर्फ स्क्वाड 17 खिलाड़ियों से घटाकर 15 खिलाड़ियों का कर दिया गया है और दो खिलाड़ियों स्टुअर्ट बिन्नी और शार्दुल ठाकुर को इस बार टीम में जगह नहीं दी गई है। भारतीय टीम को मार्च 2017 तक कुल 17 टेस्ट मैच खेलने हैं और इस बीच लिमिटेड ओवर सीरीज भी हैं। ये टेस्ट सीरीजें भारत को न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी हैं। इस दौरान टीम इंडिया का उद्देश्य सभी सीरीजों को जीतने भर का नहीं बल्कि टेस्ट क्रिकेट में अपनी छाप कुछ इस तरह छोड़ने पर होगा जैसा पहले कभी नहीं देखा गया। [ये भी पढें: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित]

इसलिए न्यूजीलैंड के खिलाफ घोषित की गई टीम इंडिया की स्क्वाड और भी महत्वपूर्ण है क्योंकि टीम इंडिया को शुरुआत जीत से करनी है। जिस टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया है वह जरूरत के हिसाब से बढ़िया मालूम पड़ती है। सिर्फ एक ही बात की जरूरत रह जाती है कि वह कितना बढ़िया प्रदर्शन करते हैं। लंबा समय हो गया जबसे भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी सफलता को लंबे समय तक बरकरार नहीं रखा। लेकिन विराट कोहली की कप्तानी और अनिल कुंबले के कोच रहने के दौरान भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ बड़ी जीतों को मुकम्मल करना ही नहीं सीखा है बल्कि ये अगले एक दशक के लिए भारतीय टीम के लिए मजबूत आधारशिला भी स्थापित कर रहे हैं। टीम युवा है और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए लालायित है। अब ये देखना बहुत दिलचस्प होगा कि फील्ड में ये खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं।

कोहली की अगुआई में भारतीय टीम ने पिछले एक साल में एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है। इसका मतलब है कि पिछले सालों में भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है जो युवा भारतीय टीम के लिए बढ़िया है जिसे अभी इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की पिचों में अपने आपको आजमाना है।

हाल ही में श्रीलंका गई ऑस्ट्रेलिया टीम जो दौरे के पहले नंबर एक पर काबिज थी उसे श्रीलंका की पिचों पर स्पिनरों से जूझते देखा गया। अंततः उसने श्रीलंका के हाथों टेस्ट सीरीज 3-0 से गंवाई और टेस्ट में पहला स्थान भी गंवाया। लेकिन भारतीय टीम के साथ ऐसा कतई नहीं हुआ जब वह पिछले दिनों श्रीलंका के दौरे पर गए थे। भले ही टीम इंडिया ने पहला टेस्ट मैच गंवाया था लेकिन सीरीज के अगले मैचों में जबरदस्त वापसी करते हुए श्रीलंका को करारा जवाब दिया और सीरीज 2-1 से जीती। उसके उलट ऑस्ट्रेलिया लगातार हारता गया।

आने वाली टेस्ट सीरीजें भारत के लिए आसान नहीं होने वाली हैं। भले ही टीम इंडिया के पास प्रतिभाशाली क्रिकेटरों की कमी नहीं है लेकिन उनका सही इस्तेमाल करना जरूरी है तभी जाकर नंबर एक स्थान पर लंबे समय तक बरकरार रह पाने का टीम इंडिया का सपना पूरा हो पाएगा।

TRENDING NOW

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया स्क्वाड: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, मुरली विजय, रोहित शर्मा, आर. अश्विन, रिद्धिमान साहा(विकेटकीपर), मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, अमित मिश्रा, उमेश यादव, रविंद्र जडेजा।