×

जानिए, भारत-ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मुकाबलों की तारीख

भारतीय क्रिकेट टीम इस साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरा पर जाएगी। यहां टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलना है। भारतीय टीम इस सीरीज की शुरुआत टी-20 मुकाबलों से करेगी जबकि दौरे का अंत वनडे सीरीज के साथ होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - April 30, 2018 6:08 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के अंत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मुकाबले खेले जाएंगे। इस द्विपक्षीय सीरीज के मैच की तारीखों का एलान कर दिया गया है। सीरीज का पहला मुकाबला 21 नवंबर को शुरू होगा जबकि आखिरी मैच  18 जनवरी 2019 को खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम इस साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरा पर जाएगी। यहां टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलना है। भारतीय टीम इस सीरीज की शुरुआत टी-20 मुकाबलों से करेगी जबकि दौरे का अंत वनडे सीरीज के साथ होगा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/australia-eager-to-host-india-for-day-night-test-at-adelaide-707180″][/link-to-post]

भारतीय टीम कंगारू दौरे का आगाज तीन टी-20 मैचों की सीरीज से करेगा। सीरीज के मुकाबले 21 से 25 नवंबर के बीच खेले जाएंगे। इसके बाद चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होगा। टेस्ट सीरीज के बाद 12 से 18 जनवरी के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

टी-20 के मुकाबले

पहला टी-20  (21 नवंबर 2018)

दूसरा टी-20  (23 नवंबर 2018)

तीसरा टी-20  (25 नवंबर 2018)

टेस्ट सीरीज के मुकाबले

पहला टेस्ट 06 से 10 दिसंबर 2018 (एडिलेड)

दूसरा टेस्ट 14 से 18 दिसंबर 2018 (पर्थ)

तीसरा टेस्ट 26 से 30 दिसंबर 2018 (मेलबर्न)

चौथा टेस्ट 03 से 07 जनवरी 2019 (सिडनी)

वनडे सीरीज के मुकाबले

पहला वनडे    12 जनवरी

दूसरा वनडे    15 जनवरी

तीसरा वनडे  18 जनवरी

TRENDING NOW