×

अजहरुद्दीन ने 179 रन की पारी खेल बचाया था भारत का फॉलोऑन

भारतीय टीम के लिए मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1990 में 179 रन की यादगार पारी खेल फॉलोऑन बचाया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Published: Jul 30, 2018, 02:44 PM (IST)
Edited: Jul 30, 2018, 02:49 PM (IST)

दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम भारत अपने रुतबे के मुताबिक पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को मात देने जीत से दौरे का अंत करना चाहती है। भारतीय टीम के लिए मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1990 में 179 रन की यादगार पारी खेल फॉलोऑन बचाया था।

भारतीय टीम 1990 में इंग्लैंड के दौरे पर पहला मैच हारने के बाद दूसरे टेस्ट में मुश्किल में थी। फॉलाऑन की कगार पर पहुंची टीम इंडिया को अजहरुद्दीन ने शानदार शतकीय पारी खेल उबारा था।

इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए थे 519 रन

मेजबान टीम ने कप्तान ग्राहम गूच, माइकल आथर्टन और रोबिन स्मिथ की शतकीय पारी की बदौलत भारत के खिलाफ पहली पारी में 519 रन बनाए थे।

अजहर की साझेदारी से टला था फॉलोऑन का खतरा

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन मैनचेस्टर में खेले गए सीरीज से दूसरे टेस्ट में जब बल्लेबाजी के लिए आए तो भारत का स्कोर 57 रन पर 3 विकेट था। अजहर ने पहले संजय मांजरेकर के साथ 189 और फिर सचिन तेंदुलकर के साथ 112 रन की साझेदारी निभा भारत के फॉलोऑन का खतरा टाला था।

अजहर ने खेली थी 179 की यादगार पारी

अजहर ने इस पारी में 243 गेंद पर 179 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 281 मिनट यानी साढे चार घंटे से ज्यादा का वक्त मैदान पर बिताया था। अजहर ने इस पारी में 21 चौका और एक छक्का लगाया था।

दूसरा पारी में सचिन ने जमाया था शतक

पहली पारी में कप्तान अजहर के साथ शतकीय साझेदारी निभाने वाले सचिन तेंदुलकर ने दूसरी पारी में शानदार शतक जमाया था। सचिन ने दूसरी पारी में 119 रन बनाए थे और उनको मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

TRENDING NOW