×

भारत बनाम न्यूजीलैंड 2016: शिखर धवन के पास आखिरी मौका

गौतम गंभीर की टीम इंडिया में वापसी के बाद से धवन और भी दबाव में आ गए हैं। गंभीर को टीम में एक कवर के तौर पर शामिल किया गया है और उन्हें अंतिम एकादश में भी शामिल नहीं किया गया। लेकिन उनकी वापसी के बाद से लगातार प्रदर्शन करने में विफल हो रहे बल्लेबाजों की नींद जरूर उड़ गई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - October 1, 2016 4:02 PM IST

शिखर धवन लगातार फेल हो रहे हैं  © Getty Images
शिखर धवन लगातार फेल हो रहे हैं © Getty Images

इस महीने की शुरुआत में जब बीसीसीआई चयन समिति ने गौतम गंभीर को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए शामिल नहीं किया तो लोगों ने इस बात की कड़ी तौर पर भर्त्सना की थी। वहीं जब दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किए गए गौतम गंभीर को अंतिम एकादश में जगह नहीं दी गई तो एक बार फिर से क्रिकेटप्रेमियों का गुस्सा सोशल मीडिया में टीम मैनजमेंट पर जमकर फूटा। गौर करने वाली बात है कि अगर गौतम गंभीर ने दो साल के बाद टीम में वापसी की है तो ये बात तो जाहिर है कि उनमें अंतिम एकादश में जगह बनाने की क्षमता है। हाल ही में संपन्न हुई दिलीप ट्ऱॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले गौतम गंभीर को एक बार फिर से तब धक्का लगा जब दूसरे टेस्ट मैच में उनके नाम पर विचार किए बगैर आउट ऑफ फॉर्म शिखर धवन को मौका दे दिया गया। धवन एक बार फिर से मैदान पर कुछ खास नहीं कर सके और मैट हेनरी की गेंद पर 1 रन बनाकर आउट हो गए।

धवन का खराब फॉर्म पीछा नहीं छोड़ रहा है। ऐसे में उनके टेस्ट टीम में बने रहने के मौकों पर भी प्रश्नचिन्ह लग गए हैं। वेस्टइंडीज दौरे में भी धवन कुछ खास सफल नहीं रहे थे और पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए अंतिम टेस्ट मैच में ड्रॉप करने से पहले उन्होंने सिर्फ 138 रन ही बनाए थे। वहीं पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में भी उन्होंने सिर्फ 150 रन बनाए थे और पूरी सीरीज में रनों के लिए जूझते नजर आए थे। इसके बाद जब दिलीप ट्रॉफी आई जहां धवन को फाइनल मैच में खेलने का मौका मिला। लेकिन यहां भी वह बुरी तरह से असफल रहे। वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम टेस्ट और कानपुर टेस्ट में धवन को अंतिम एकादश में जगह नहीं दी गई थी। लेकिन कप्तान कोहली ने कोलकाता टेस्ट में एक बार फिर से धवन पर भरोसा जताया वह भी इन फॉर्म बैट्समैन गौतम गंभीर को दरकिनार करके। लेकिन फिर भी धवन के खराब फॉर्म ने उन्हें ऐसी जगह पर खड़ा कर दिया है जहां पर उनकी पोजीशन खतरे में नजर आ रही है।  [Also Read: भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा टेस्ट, फुल स्कोरबोर्ड]

गंभीर को टेस्ट टीम में वापस बुलाया गया लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में सम्मिलित नहीं किया गया। हाल ही में दिलीप ट्रॉफी में गंभीर जबरदस्त फॉर्म में रहे थे और उन्होंने 5 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 71.20 के औसत से 356 रन बनाए थे। रणजी ट्रॉफी में भी पिछले सालों में गंभीर का बल्ला खूब बोला है। साल 2014-15 रणजी ट्रॉफी में वह दिल्ली की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। इस सीजन में उन्होंने 14 पारियों में 569 रन बनाए थे। इसके अगले सीजन में गंभीर दिल्ली की ओर से दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे थे और 14 पारियों में उन्होंने 488 रन बनाए थे। गंभीर की टीम इंडिया में वापसी के बाद से धवन और भी दबाव में आ गए हैं। गंभीर को टीम में एक कवर के तौर पर शामिल किया गया है और उन्हें अंतिम एकादश में भी शामिल नहीं किया गया। लेकिन उनकी वापसी के बाद से लगातार प्रदर्शन करने में विफल हो रहे बल्लेबाजों की नींद जरूर उड़ गई है।

इस सीरीज के बाद इंग्लैंड टीम भारत आने वाली है। ऐसे में धवन का इंग्लैंड के खिलाफ टीम में जगह बनाना थोड़ा कठिन मालूम पड़ता है। पहली बात तो ये कि धवन फॉर्म में नहीं है और दूसरी बात ये कि गंभीर से अनुभव के आधार पर धवन कोसों पीछे हैं। गंभीर के 50 टेस्ट मैचों में 4,000 से भी ज्यादा रन हैं जिसमें 9 शतक शामिल हैं। इस तरह गंभीर के आगे धवन कहीं नहीं ठहरते। साथ ही गंभीर का इंडियन प्रीमियर लीग में रिकॉर्ड भी उन्हें दूसरे बल्लेबाजों से दो फर्लांग आगे खड़ा करता है। उन्होंने अपनी कप्तानी में केकेआर को दो बार खिताब जितवाए हैं। अगर ऐसे में धवन दूसरी पारी में भी अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहते हैं तो उम्मीद की जा सकती है कि तीसरे टेस्ट मैच में गंभीर को अंतिम एकादश में जगह दे दी जाएगी। भारतीय टीम को इस सीजन में बहुत सारे टेस्ट मैच खेलने हैं। ऐसे में अगर चोटिल केएल राहुल की टीम में वापसी होती है तो गाज धवन पर ही गिरेगी।
सोशल मीडिया पर धवन की खराब फॉर्म पर लोग तरह- तरह के ताने मार रहे हैं।

राहुल लिखते हैं, “गौतम गंभीर की जगह शिखर धवन टीम में शामिल। लगता है कि भारतीय टीम को अपने दिमाग में कुछ ‘सर्जिल स्ट्राइक’ की जरूरत है।”

रोहित जयसवाल ने एक जिफी इमेज ट्वीट की है और लिखा है, “भारतीय फैन्स की प्रतिक्रिया… जब उन्हें पता चला कि गौतम गंभीर नहीं बल्कि शिखर धवन खेलेंगे।”

सर मनीष पांडे लिखते हैं, “डियर कोहली गंभीर टीम में नहीं। इमोशन और दोस्ती से मैच नहीं खेला जाता है। शिखर धवन को टीम से बाहर करो।”

सर रविंद्र जडेजा लिखते हैं, “गंभीर को टीम में सिलेक्ट किया गया लेकिन अंतिम एकादश में नहीं वो भी आउट ऑफ फॉर्म शिखर धवन के लिए? वास्तव में कोहली ने गंभीर पर सर्जिकल स्ट्राइक कर दी है।”

राहुल लिखते हैं,” फॉर्म टेंपररी होती है, क्लास पर्मानेंट होती है। पिछले कुछ समय से शिखर धवन अच्छे फॉर्म में हैं। अब वह अपनी क्लास में लौटे हैं(थर्ड क्लास)”

महेशा वाड्डे लिखते हैं, “शिखर धवन को स्पेशल अपियरेंस के लिए अंतिम एकादश में शामिल किया गया था”

TRENDING NOW

इस लिहाज से धवन के पास आखिरी मौका सिर्फ कोलकाता टेस्ट की दूसरी पारी रह गई है।