×

एशिया कप 2016, भारत बनाम पाकिस्तान( प्रिव्यु): मैदानी जंग को तैयार चिर प्रतिद्वंदी, आंकड़े भारत के पक्ष में

पाकिस्तान भारत के खिलाफ जीत के साथ एशिया कप 2016 का आगाज करना चाहेगा तो भारतीय टीम अपने विजय अभियान को जारी रखना चाहेगी

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Published on - February 27, 2016 11:24 AM IST

भारत और पाकिस्तान मुकाबलों में आंकड़े भारतीय टीम के साथ हैं © PTI
भारत और पाकिस्तान मुकाबलों में आंकड़े भारतीय टीम के साथ हैं © PTI

भारत पाकिस्तान आपस में जब भी भिड़ते हैं क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर होता है। एशिया कप 2016 में आज भारत और पाकिस्तान एशिया कप में एक दूसरे के आमने सामने होंगे। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच जीत चुकी है वही पाकिस्तान के लिए यह एशिया कप का पहला मुकाबला होगा। पाकिस्तान भारत के खिलाफ जीत के साथ एशिया कप 2016 का आगाज करना चाहेगा तो भारतीय टीम अपने विजय अभियान को जारी रखना चाहेगी। मौजूदा फॉर्म और आंकड़ों पर गौर करें तो भारतीय टीम का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी दिख रहा है, लेकिन पाक टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता। दोनों देशों के क्रिकेट फैंस को एक बार फिर से एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद होगी।

भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपने बल्लेबाजों से एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। भारतीय टॉप आर्डर में रन बनाने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और विराट कोहली पर होगी। दोनों मौजूदा समय में जिस तरह की क्रिकेट खेल रहे हैं, इन दोनों को रोकने में पाकिस्तानी गेंदबाजों को पसीने आने वाले हैं। शिखर धवन ने इस साल कुछ अच्छी पारियां जरूर खेली हैं लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी साफ देखी जा सकती है। मिडिल आर्डर में यही बात सुरेश रैना के लिए भी कही जा सकती है। रैना ने कुछ महत्वपूर्ण पारियां जरूर खेली हैं लेकिन जिस तरह से वो विकेट फेंक रहे हैं वो भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय हो सकता है। फिलहाल भारतीय मध्यक्रम में रैना अपनी पकड़ बैठाए हुए हैं। ALSO READ: रोहित और कोहली के बीच शुरू हुआ ‘साइलेंट वार’

रैना के अलावा मध्य क्रम में रन बनाने की जिम्मेदारी युवराज सिंह और महेन्द्र सिंह धोनी पर होगी। युवराज अब तक अपने बल्ले से प्रभावित नहीं कर सके हैं। यही स्थिति धोनी के साथ भी है। हार्दिक पांड्या ने जरूर मौके का फायदा उठाया है। धोनी ने दो बार उनको बल्लेबाजी में प्रमोट किया और दोनों बार हार्दिक ने रन बनाये। पाकिस्तान के खिलाफ भी भारतीय टीम को हार्दिक से उसी तरह की पारी की उम्मीद होगी। ALSO READ: एशिया कप 2011-12(वीडियो): जब विराट कोहली के आगे नतमस्तक हुआ पाकिस्तान

गेंदबाजी में भारतीय टीम की कमान आशीष नेहरा और रविचन्द्रन अश्विन पर होगी। नेहरा उम्र के इस पड़ाव में भी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं तो उनके साथी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उनका पूरा साथ निभा रहे हैं। अश्विन की स्पिन से पाक बल्लेबाजों को सावधान रहना होगा, क्योंकि स्पिन के अनुकूल विकेट पर अश्विन क्या कर सकते हैं ये किसी से छुपा नहीं है। रविन्द्र जडेजा और पांड्या चौथे और पांचवे गेंदबाज की भूमिका निभायेंगे। इनमें किसी एक के सफल ना होने पर धोनी के पास रैना और युवराज का विकल्प मौजूद रहेगा। ALSO READ: वीडियो: भारत, पाकिस्तान और बॉल आउट

वही दूसरी ओर पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने इस साल सिर्फ एक T20I सीरीज खेली है जिसमें उनको हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन भारतीय टीम के लिए खतरे की घंटी ये है कि पाकिस्तान के ज्यादातर खिलाड़ी पीएसएल(पाकिस्तान सुपर लीग) खेल कर आ रहे हैं और टी20 मोड में है। पाकिस्तान के पास शाहिद अफरीदी जैसा खिलाड़ी है जो गेंद और बल्ले दोनों से मैच का रूख पलट सकता है। पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, उमर अकमल, सरफराज अहमद और सर्जील खान जैसे बल्लेबाजों पर होगी।

लेकिन भारतीय टीम की चिंता का कारण पाकिस्तान का गेंदबाजी आक्रमण होगा। पाकिस्तान के पास मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज, मोहम्मद इरफान जैसे विश्वस्तरीय तेज गेंदबाज है जिनके सामने रन बनाना इतना आसान नहीं होगा। स्पिन में पाकिस्तान को यासिर शाह की कमी जरूर खलेगी लेकिन अफरीदी उस कमी को पूरा करने की कोशिश करेंगे। ALSO READ: भारत बनाम पाकिस्तान: रोहित और वहाब के बीच होगी कड़ी टक्कर, जानें अन्य बड़ी टक्करों के बारे में

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत:
शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, महेन्द्र सिंह धोनी(कप्तान), हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, रविचन्द्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आशिष नेहरा, अजिंक्य रहाणे, हरभजन सिंह, पार्थिव पटेल, भुवनेश्वर कुमार।

TRENDING NOW

पाकिस्तान:
शाहिद अफरीदी(कप्तान), सरफराज अहमद(विकेटकीपर), मोहम्मद हफीज, सर्जील खान, उमर अकमल, शोएब मलिक, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद समी, वहाब रियाज, अनवर अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, खुर्रम मंजूर, मोहम्मद नवाज।