×

जानें भारत बनाम पाकिस्तान टी20 मुकाबलों के रिकॉर्ड्स

भारत-पाकिस्तान टी20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के पास है

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Published on - February 27, 2016 12:47 PM IST

भारत ने पाकिस्तान को 6 T20I मुकाबलों में 5 बार हार का स्वाद चखाया है © Getty Images
भारत ने पाकिस्तान को 6 T20I मुकाबलों में 5 बार हार का स्वाद चखाया है © Getty Images

क्रिकेट के मैदान में जब भी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होती हैं रोमांच अपने चरम पर होता है। एशिया कप के चौथे मुकाबले में दोनों टीमें एक बार एक दूसरे के सामने होंगी। मौजूदा समय में भारतीय टीम जिस तरह की क्रिकेट खेल रही है उससे पार पाना पाकिस्तान के लिए आसान नहीं होगा। हालांकि पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने घरेलू टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट घरेलू क्रिकेट से कितना अलग होता है ये बताने की जरूरत नहीं। तो भारत और पाकिस्तान का ये मुकाबला शुरू हो उससे पहले क्रिकेटकंट्री आपके लिए लाया है भारत पाक मुकाबलों के कुछ आंकड़े। तो आइये आपको बताते हैं भारत पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबलों के इन आंकड़ों के बारे में। ALSO READ: एशिया कप 2016, भारत बनाम पाकिस्तान( प्रिव्यु): मैदानी जंग को तैयार चिर प्रतिद्वंदी, आंकड़े भारत के पक्ष में

चू्ंकि क्रिकेट में जीत हार ही सबसे महत्वपूर्ण होता है इसलिये सबसे पहले ये आंकड़ा ही आपके सामने प्रस्तुत है। भारत और पाकिस्तान टी20 में अब तक 6 बार आपस में टकरा चुके हैं। जिसमें 5 बार बाजी भारतीय टीम के हाथ लगी है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला टी20 विश्व कप 2007 में खेला गया था और ये मुकाबला टाई रहा था जिसके बाद भारत ने बॉल आउट के जरिये ये मुकाबला जीता था। दूसरी बार ये दोनों टीमें टी20 विश्व कप के फाइनल में एक दूसरे के से भिड़ी थी। इस रोमांचक मुकाबले में भी बाजी भारत के हाथ लगी थी जब जोगिंदर शर्मा की गेंद को मिस्बाह श्रीसंत के हाथों में खेल गए थे। ALSO READ: एशिया कप 2011-12(वीडियो): जब विराट कोहली के आगे नतमस्तक हुआ पाकिस्तान

अंतिम बार किसी टी20 मुकाबले में ये दोनों टीमें टी20 विश्व कप 2014 में भिड़ी इस मुकाबले में भी भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया था। भारत के खिलाफ टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को इकलौती जीत 2012 में मिली थी। पाक ने इस मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हराया था। इसके बाद भारतीय टीम पाकिस्तान से कोई टी20 मुकाबला नहीं हारी। ALSO READ: भारत बनाम पाकिस्तान: रोहित और वहाब के बीच होगी कड़ी टक्कर, जानें अन्य बड़ी टक्करों के बारे में

भारत-पाक टी20 मुकाबलों में विराट कोहली सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 टी20 मुकाबलों में 150 रन बनाए हैं। मौजूदा समय में विराट और भी बेहतरीन फॉर्म में हैं इसलिये पाकिस्तानी गेंदबाजों को विराट से बच कर रहना होगा। भारत के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज गौतम गंभीर हैं गंभीर ने पाक के खिलाफ 5 टी20 मैचों में 139 रन बनाये है जबकि युवराज 6 मैचों में 117 रन के साथ भारत के तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन मोहम्मद हफीज के बल्ले से निकले हैं। हफीज ने 5 मैचों में 147 रन बनाये हैं। हफीज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में विराट के बाद दूसरे नंबर पर है। ALSO READ: रोहित और कोहली के बीच शुरू हुआ ‘साइलेंट वार’

बात टी20 की हो और छक्कों की बात ना हो तो रिकॉर्ड्स अधूरे लगेंगे। तो छक्कों के रिकॉर्ड का जिक्र भी जरूरी है। भारत पाक टी20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा छक्के युवराज सिंह के बल्ले से निकले हैं। युवराज ने 6 मैचों में 8 छक्के जड़े हैं। युवराज के अलावा मिस्बाह उल हक और मोहम्मद हफीज ने 5-5 छक्के लगाए हैं। 4 छक्के के साथ शोएब मलिक चौथे नंबर पर हैं। जबकि विराट कोहली, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर 3-3 छक्कों के साथ क्रमशः पांचवे, छठे, और सातवें नंबर पर हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि अपनी धुंआधार बल्लेबाजी के लिए मशहूर महेन्द्र सिंह धोनी पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैचों में सिर्फ 1 छक्का लगा सके हैं।

TRENDING NOW

गेंदबाजी की बात करें तो भारत-पाक मुकाबलों में उमर गुल सबसे सफल गेंदबाज हैं। गुल ने 6 मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं। दूसरे नंबर पर इरफान पठान का नाम आता है पठान ने पाक के खिलाफ 3 मुकाबलों में 6 विकेट चटकाए हैं। जबकि मोहम्मद आसिफ और भुवनेश्वर कुमार 5-5 विकेट के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।