×

VIDEO: कोहली की एक चूक से विंडीज के खिलाफ टाई हुआ मैच

टीम इंडिया की जीत पक्की हो सकती थी लेकिन विराट कोहली की एक चूक की वजह से भारत हार गया।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Published on - October 25, 2018 1:45 PM IST

विश्व क्रिकेट में विराट कोहली को सबसे तेज 10 हजार वनडे रन बनाने के लिए बधाई मिल रही है। भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में टाई खेलकर मन मसोसना पड़ा। इस मैच में टीम इंडिया की जीत पक्की हो सकती थी लेकिन विराट कोहली की एक चूक की वजह से भारत हार गया।

टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और नाबाद 157 रन की पारी खेल 321 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में वेस्टइंडीज शिमरोन हेटमेयर के 94 रन और शाई होप की नाबाद 123 की बदौलत 321 रन बनाकर मैच टाई करने में कामयाब रहा।

विराट कोहली से हुई चूक

विशाखापत्तनम में अपनी 205 वीं वनडे पारी में विराट कोहली ने 10 हजार रन पूरा कर विश्व रिकॉर्ड बनाया। सचिन के 259 पारी के सबसे तेज 10 हजार रन बनाने के रिकॉर्ड तो अपने नाम करने पर कोहली की जमकर तारीफ हो रही है। वहीं बल्लेबाजी के दौरान एक शॉट लेने की जमकर आलोचना हो रही है।

एक रन से हारा भारत, कोहली ने लिया शॉट रन

भारतीय पारी के दौरान 11वें ओवर में विराट कोहली ने दो रन लेने की जल्दी में पहला रन पूरा ही नहीं किया। एश्ले नर्स की पहली गेंद पर विराट ने डीप मिडविकेट की तरफ शॉट खेला। पहला रन जल्दी से भागा और बल्ला क्रीज को बिना पार किए वापस दूसरे रन के लिए दौड़ पड़े। अंपायर ने पहला रन अवैध करार दिया और टीम को महज एक रन मिला। अगर यह एक रन भारत के स्कोर में जुड़ता तो टीम इंडिया जीत कर सीरीज में 2-0 से आगे होती।

आखिरी गेंद पर चौका लगा होप ने किया मैच टाई

TRENDING NOW

उमेश यादव की आखिरी गेंद पर वेस्टइंडीज को जीत के लिए पांच रन की दरकार थी। शाई होप ने चौका लगाकर स्कोर बराबर कर दिया और भारत को टाई से संतोष करना पड़ा।