×

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में किसको मिलेगी प्लेइंग इलेवन में जगह

इस मुश्किल दौरे की शुरुआत भारतीय टीम जीत के साथ करना चाहेगी। इस मुकाबले में कैसी हो सकती है भारतीय प्लेइंग इलेवन डालते हैं नजर।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Published on - July 2, 2018 2:20 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम अपने सबसे बड़े इम्तिहान से लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है। टीम इंडिया को मंगलवार पहले टी-20 मुकाबले में उतरना है। इस मुश्किल दौरे की शुरुआत भारतीय टीम जीत के साथ करना चाहेगी। इस मुकाबले में कैसी हो सकती है भारतीय प्लेइंग इलेवन डालते हैं नजर।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/players-to-watch-out-for-in-india-vs-england-t20i-series-723576″][/link-to-post]

भारतीय क्रिकेट टीम में इन दिनों एक से बढ़कर खिलाड़ी मौजूद हैं जो लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बात ने कप्तान विराट कोहली के प्लेइंग इलेवन के चयन की परेशानी बढ़ा रखी है। कुछ दिन पहले कोहली ने खुद ही कहा, टीम के अंतिम ग्यारह का चयन सिरदर्दी बन चुकी है। इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टी-20 इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है।

ओपनिंग में शिखर धवन और रोहित शर्मा
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम कोई प्रयोग ना करते हुए अनुभवी रोहित शर्मा और शिखर धवन की इन फॉर्म जोड़ी के साथ ही उतरना चाहेगी।

मिडिल ऑर्डर में कोहली, राहुल और रैना

इंग्लैंड की कंडीशन को देखते हुए भारतीय टीम मध्यम क्रम में तेज और आक्रमक बल्लेबाजों के साथ ही उतरेगी। इंडियन प्रीमियर लीग में धमाल मचाने वाले लोकेश राहुल और सुरेश रैना ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में आतिशी पारी खेली थी। दोनों की टीम में जगह लगभग पक्की है। आयरलैंड के खिलाफ ओपनिंग में फेल रहे कप्तान कोहली भी मध्यम क्रम में ही खेलते नजर आएंगे।

ऑल राउंडर हार्दिक और विकेटकीपिंग में धोनी

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में हार्दिक पांड्या अपने रंग में नजर आए थे। 9 गेंद पर 4 छक्के जमाए हुए 32 रन बनाए थे। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी तो बतौर विकेटकीपर टीम में कोहली की पहली पसंद हैं। खासकर आईपीएल में किए गए उनके धमाकेदार प्रदर्शन के बाद तो आलोचक भी उनकी जगह पक्की ही मान रहे हैं।

भुवी-उमेश की तेज रफ्तार जोड़ी

जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने से भारतीय गेंदबाजी पर फर्क जरूर पड़ेगा लेकिन अच्छी बात यह है कि उमेश यादव के तौर पर इन फॉर्म गेंदबाजी मौजूद है। भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव की तेज गेंदबाजी जोड़ी का मैदान पर उतरना पक्का माना जा रहा है।

चहल और कुलदीप की फिरकी पर कोहली को भरोसा

TRENDING NOW

दक्षिण अफ्रीका सीरीज में कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी ने बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया था। तब से अब तक दोनों ने लगभग हर टीम के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन किया है। आयरलैंड के खिलाफ भी दोनों टी-20 मैच में चहल और कुलदीप की जोड़ी शानदार थी।