×

टीम इंडिया का एलान, अफगानिस्तान टेस्ट में रहाणे करेंगे कप्तानी

भारतीय क्रिकेट टीम को 14 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच खेलना है। इस मैच में नियमित कप्तान विराट कोहली जगह उप-कप्तान अजिंक्या रहाणे को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - May 8, 2018 7:33 PM IST

अफगानिस्तान के खिलाफ इकलौते टेस्ट, इंग्लैंड और आयरलैंड के दौरे पर जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का एलान कर दिया गया है। बुधवार को बैंगलोर में बीसीसीआई की एक अहम बैठक आगामी दौरों के लिए टीम का चयन किया गया। अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट टीम की कमान अजिंक्या रहाणे के हाथों में दी गई है। भारतीय क्रिकेट टीम को 14 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच खेलना है। इस मैच में नियमित कप्तान विराट कोहली जगह उप-कप्तान अजिंक्या रहाणे को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है।

अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट टीम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, रिद्धिमार साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, ईशांत शर्मा, शार्दूल ठाकुर।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, अम्बाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव

आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 टीम
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव।

TRENDING NOW

ट्राई सीरीज के लिए इंडिया ए टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), विजय शंकर, कृष्णप्पा गौतम, अक्षर पटेल, क्रुणाल पांड्या, प्रसीद, कृष्णा, दीपक चाहर, खलील अहमद, शर्दुल ठाकुल