×

टी20 विश्व कप, भारत बनाम न्यूजीलैंड के मैच में ये रहे टीम इंडिया के हार के पांच बड़े कारण

धोनी ने थोड़ा देर पिच पर बिताया और सर्वाधिक 30 रन बनाए लेकिन टीम को जीत दिलाने में सफल नही हो सके।

user-circle cricketcountry.com Written by Vivek Kumar
Last Updated on - March 16, 2016 7:57 PM IST

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी © Getty Images
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी © Getty Images

टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप मैचों से पहले टी20 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन कल खेले गए टी20 विश्व कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 47 रनों से हार पर टीम की कुछ कमजोर कडियाँ रही। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कीवी बल्लेबाजों को 126 रनों पर ही रोक दिया था। लेकिन जवाब में उतरी भारतीय टीम कीवी गेंदबाजों के सामने बेहद बेबस नजर आई और जल्दी ही अपने घुटने टेक दिए। टीम इंडिया 20 ओवर भी पूरा नहीं खेल सकी और 79 के स्कोर पर सिमट गयी। आइए जानते हैं टीम इंडिया के हार की प्रमुख वजहों के बारे में-

भारतीय बल्लेबाजी- टी20 विश्व कप के पहले मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज बेहद असहाय दिखे। भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। टीम इंडिया के 3 बल्लेबाज 0 के स्कोर पर आउट होकर जल्दी पवेलियन की ओर चलते बने। टीम इंडिया के 8 बल्लेबाज दहाई के अंक का स्कोर भी नही बना सके और इस तरह पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी। किसी भी बल्लेबाज ने रुक कर खेलना उचित नही समझा और जल्दी आउट होते गए।

शॉट सलेक्शन – न्यूजीलैंड के खिलाफ कल खेले गए मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों का शॉट सलेक्शन ठीक नही रहा। उन्हें थोड़ी देर पिच पर समय बिताना चाहिए था लेकिन उन्होंने गैर जिम्मेदराना शॉट खेलते हुए अपने विकेट कीवी गेंदबाजों को दे दिए। जिसका पूरा फायदा कीवी टीम ने उठाया। टीम इंडिया ने 12 रन पर अपने 3 विकेट गवां दिए थे।

मिशेल सेंटनर और ईश सोढ़ी की खतरनाक स्पिन गेंदबाजी- कल खेले गए मैच में मिशेल सेंटनर ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए और मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार भी अपने नाम किया। सेंटनर ने अपना पहला शिकार भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को बनाया। रोहित उस समय 5 रन बना कर खेल रहे थे। उसके बाद सुरेश रैना, भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी व हार्दिक पांड्या का विकेट बनाया। एक तरफ सेंटनर भारतीय बल्लेबाजों का विकेट ले रहे थे। वहीं दूसरी तरफ से उनका साथ सोढ़ी अपने स्पिन से दे रहे थे। ये भी पढ़ें: टीम इंडिया की हार को लेकर सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान

मध्य क्रम बल्लेबाजी – टीम इंडिया के मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने कल खेले गए मैच में पूरी तरह निराश किया। उन्हें टीम के लिए खड़े होकर बड़ी साझेदारी करनी चाहिए थी जो कि उन्होंने नहीं किया। रैना और युवी भी बड़ी जल्दी में दिखे उन्होंने भी गलत शॉट का सलेक्शन किया और आउट हो गए। धोनी ने थोड़ा देर पिच पर बिताया और सर्वाधिक 30 रन बनाए लेकिन टीम को जीत दिलाने में सफल नही हो सके।

TRENDING NOW

ओवर कॉन्फिडेंस – साल 2016 के शुरुआत से ही टीम इंडिया ने टी20 मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया और कई सीरीज जीतें। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को उसी के घर में 3-0 से मात दी और उसके बाद श्रीलंका को 2-1 से हराया और टी20 एशिया कप को जीत कर अपने नाम किया। टीम इंडिया अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण ओवर कॉन्फिडेंस का शिकार हो गयी थी इसलिए वो न्यूजीलैंड को कमजोर समझने की भूल कर बैठी और कोई तैयारी नही की जिसके कारण भारतीय टीम अपना पहला मैच हार गयी।