×

आईपीएल 2017: किंग्स इलेवन पंजाब ने नीलामी में खेला बड़ा दांव

टी नटराजन और वरुण एरोन रहे किंग्स इलेवन पंजाब के शीर्ष दो सबसे महंगे खिलाड़ी।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - February 21, 2017 7:00 PM IST

किंग्स इलेवन पंजाब  © AFP
किंग्स इलेवन पंजाब © AFP

किसी भी खिलाड़ी के प्रदर्शन का आंकलन करने के लिए आंकड़ों से बेहतर कुछ नहीं होता और यही वरुण एरोन के आईपीएल करियर का सच बताते हैं। इस खिलाड़ी ने 36 मैच खेले है जिनमें इसका औसत 34.04 का है। साथ ही उनका इकॉनामी रेट 8.75 का है। वहीं एरोन की बल्लेबाजी भी कुछ खास नहीं है। दूसरी जगह है इशांत शर्मा जो कि इस आईपीएल नीलामी में खाली रहे। तीन राउंड के बाद भी इशांत पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई। अगर आंकड़ों की बात करें तो इशांत की इकॉनामी रेट वरुण से 0.7 कम है। साथ ही इशांत ने कुल 70 मैच खेले हैं जो कि एरोन के खेले मैचों के दोगने हैं। इसके बावजूद भी इशांत को कोई भी खरीददार नहीं मिला, वहीं वरुण एरोन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 2.8 करोड़ रुपए में खरीदा।

पंजाब टीम भी दिल्ली डेयरडेविल्स की तरह ही अपने पहले खिताब के इंतजार में है। इस नीलामी में उसके पास मौका था कुछ मैचविनिंग खिलाड़ियों को खरीद एक संतुलित टीम बनाने का। किंग्स इलेवन पंजाब ने दो टी20 विश्वकप जीत चुके वेस्टइंडीज कप्तान डैरेन सैमी को केवल 30 लाख में खरीदा। ये बात किसी भी क्रिकेट प्रशंसक के समझ नहीं आएगी कि सैमी की कीमत एरोन के 2.5 करोड़ कम है। वहीं पंजाब ने इंग्लैंड के वनडे कप्तान इयॉन मॉर्गन को भी 2 करोड़ में खरीदा। मॉर्गन की कीमत भी एरोन से कम है। ये भी पढ़ें: आईपीएल 2017: दिल्ली डेयरडेविल्स ने ऑलराउंडर्स को बनाया जीत का हथियार

इस नीलामी में पंजाब ने 52.1 करोड़ कुल 9 खिलाड़ी खरीदे। इन खिलाड़ियों की सूची में मुंबई इंडियन द्वारा बाहर किए गए मॉर्टिन गप्टिल को भी पंजाब ने 50 लाख में टीम में शामिल किया गया। इसके साथ कई युवा खिलाड़ियों को पंजाब टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला। जिनमें राहुल तेवतिया, रिंकू सिंह और टी नटराजन शामिल है। टी नटराजन पंजाब द्वारा खरीदे गए सबसे महंगे खिलाड़ी है। इस युवा तेज गेंदबाज को 3 करोड़ में अपना आईपीएल पर्दापण करने का मौका मिला। पंजाब टीम ने दो कप्तानों को टीम में जगह दी है, यहां से यह सवाल उठाना जायज है कि इस सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी किसे और खिलाड़ी को मिल सकती है। ये भी पढ़ें: आईपीएल 2017: स्टीवन स्मिथ की कप्तानी में लक्ष्य तक पहुंचना चाहेगी राइजिंग पुणे सुपरजाइंटस

TRENDING NOW

किंग्स इलेवन पंजाब टीम इस प्रकार है:
घरेलू खिलाड़ी- मुरली विजय, रिद्धिमान साहा, प्रदीप साहू, अनुप्रीत सिंह, संदीप शर्मा, शरदुल ठाकुर, स्पनिल सिंह, मनन वोहरा, मोहित शर्मा, गुरकीरत सिंह, अक्षर पटेल, निखिल नायक, के सी करियप्पा, अरमान जाफर, राहुल तेवतिया, रिंकू सिंह, टी नटराजन।
विदेशी खिलाड़ी- डेविड मिलर, मार्कस स्टोनियस, ग्लेन मैक्सवेल, हाशिम अमला, मॉर्टिन गप्टिल, मैट हैनरी, इयॉन मॉर्गन, डैरन सैमी, शॉन मॉर्श।