×

मुंबई इंडियंस को जीत का चौका लगाने से रोक पाएगी गुजरात लायंस ?

रविवार शाम 4 बजे वानखेड़े स्टेडियम में मैच

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - April 15, 2017 11:15 PM IST

रोहित शर्मा और सुरेश रैना © Getty Images
रोहित शर्मा और सुरेश रैना © Getty Images

एक तरफ वो टीम जिसने अपने पिछले तीनों मैच जीते हैं तो वहीं दूसरी ओर एक ऐसी टीम जिसने पिछला मैच जीतकर ही आईपीएल 10 में अपना खाता खोला है। आईपीएल 10 में रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस का मुकाबला होगा। ये मैच शाम 4 बजे शुरू होगा जिसमें दोनों ही टीमों का मकसद अपनी जीत की लय को बरकरार रखना होगा। मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़े कड़े मुकाबले में मात दी है तो वहीं गुजरात लायंस ने पुणे सुपरजायंट पर बड़ी जीत हासिल की है।

मुंबई इंडियंस को लगी जीत की आदत !- रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस की टीम जबर्दस्त खेल दिखा रही है। मुंबई अपना पहला मैच गंवाने के बाद लगातार 3 मैच जीत चुकी है। मुंबई की कामयाबी की वजह है उसका एक टीम के तौर पर खेलना। बल्लेबाज हों या गेंदबाज दोनों अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा भले ही रन नहीं बना रहे हों लेकिन पार्थिव पटेल, कायरॉन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या का बल्ला चल रहा है। गेंदबाजी में भी क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। पिछले मैच में तो मुंबई इंडियंस की टीम ने बैंगलोर के खिलाफ हर हाल में हार ना मानने का जज्बा दिखाया है।  ये भी देखें-आईपीएल 10, 12वां मैच, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस का स्कोर कार्ड

गुजरात लायंस की दहाड़ !- पहले दो मैच गंवाने वाली टीम गुजरात लायंस को तीसरे मैच में आखिरकार अपनी सही प्लेइंग इलेवन मिल ही गई। शायद तभी इस टीम ने पुणे सुपरजायंट को 7 विकेट से धो डाला। गुजरात लायंस ने पुणे के 171 रन के बड़े स्कोर को 18वें ओवर में बड़े आसानी से भेद दिया। ब्रैंडन मैक्कलम ने 32 गेंद में 49 रन और ड्वेन स्मिथ ने 30 गेंद में 47 रन की बेहतरीन पारी खेली। कप्तान सुरेश रैना और एरॉन फिंच ने भी अपने हाथ दिखाए और टीम को सीजन 10 में पहली जीत दिलाई। गुजरात की गेंदबाजी पहले जरूर कमजोर लग रही थी लेकिन एंड्र्यू टाय और रविंद्र जडेजा की प्लेइंग इलेवन में एंट्री से उसकी कमजोरी अब ताकत लग रही है। टाय ने पुणे के खिलाफ हैट्रिक झटकते हुए सिर्फ 17 रन देकर 5 विकेट झटके और जीत में बड़ी भूमिका अदा की।   ये भी पढ़ें:आईपीएल 13वां मैच, पुणे सुपरजायंट बनाम गुजरात लायंस का स्कोरकार्ड 

कौन-किस पर भारी?- इतिहास पर नजर डालें तो गुजरात लायंस हमेशा मुंबई इंडियंस पर भारी पड़ी है। दोनों टीमों के बीच अबतक दो मुकाबले खेले गए हैं और दोनों में जीत गुजरात की हुई है। मुंबई इंडियंस के पास रविवार को इस रिकॉर्ड को सुधारने का मौका होगा।

मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन: पार्थिव पटेल, जोस बटलर, रोहित शर्मा, नीतीश राणा, काइरॉन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, मिचेल मैक्लेनघन, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह, टिम साउदी।

TRENDING NOW

गुजरात की संभावित प्लेइंग इलेवन: ड्वेन स्मिथ, ब्रैंडन मैक्कलम, सुरेश रैना, एरॉन फिंच, दिनेश कार्तिक, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, प्रवीण कुमार, बासिल थंपी, एंड्रयू टाय, शादाब जकाती।