×

IPL 2018: करो या मरो के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस के पास टूर्नामेंट में बने रहने का आखिरी मौका।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Published: Apr 28, 2018, 11:26 AM (IST)
Edited: Apr 28, 2018, 11:26 AM (IST)

इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन की विजेता मुंबई इंडियंस के पास टूर्नामेंट में वापसी करने का आखिरी मौका है। आज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले 27वें लीग मैच में अगर मुंबई इंडियंस जीत हासिल नहीं कर पाती है तो उनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद काफी कम हो जाएगी। हालांकि इससे पहले भी मुंबई इंडियंस ने लगातार पांच मैच हारकर जबरदस्त वापसी की थी और फिर ट्रॉफी भी जीती थी लेकिन क्या वो ये करिश्मा इस सीजन दोहरा पाएंगे ये बड़ सवाल है।

महेंद्र सिंह धोनी की सफल कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स 6 में से 5 मैच जीतकर अंकतालिका में सबसे पहले नंबर पर है। जबकि मुंबई इंडियंस ठीक उल्टे आंकड़ों के साथ आखिरी नंबर पर बनी है। दोनों ही टीमें 11वें सीजन के पहले मैच में एक दूसरे के खिलाफ खेल चुकी हैं। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए उस मैच में मुंबई ने लगभग जीत हासिल कर ली थी लेकिन आखिरी ओवरो में धमाकेदार पारी खेलकर ड्वेन ब्रावो ने मेजबान टीम से जीत छीन ली थी।

मुंबई टीम में शामिल इविन लुईस, ईशान किशन, सूर्यकुमार और कायरान पोलार्ड जैसे बल्लेबाजों में अब तक कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। कप्तान रोहित शर्मा ने भी एक ही मैच में 94 रनों की शानदार पारी खेली थी लेकिन उसके बाद से उनका बल्ला भी खामोश है। आखिरी ओवर में मुंबई के हारने की सबसे बड़ी वजह है उनके प्रमुख डेथ ओवर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मुस्ताफिजुर रहमान का फॉर्म में ना होना। बुमराह और फिज इस सीजन उस लय में नजर नहीं आए हैं जैसे कि वो पिछले सीजनों में दिखे थे।

मुंबई की संभावित प्लेइंग इलवेन: इविन लुईस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), क्रुनाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, कायरान पोलार्ड, मिशेल मैकक्लेनाघन, मयंक मारकंडे, जसप्रीत बुमराह, मुस्ताफिजुर रहमान।

वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पूरी तरह संतुलित है। हर मैच में एक नए खिलाड़ी ने आगे आकर जिम्मेदारी निभाई है। शेन वाटसन और अंबाती रायुडू शानदार फॉर्म में हैं। साथ ही सुरेश रैना भी लय में नजर आए रहे हैं, हालांकि उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं आई हैं। कप्तान धोनी और ब्रावो डेथ ओवरों में विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं। गेंदबाजी में दीपक चाहर, इमरान ताहिर और हरभजन सिंह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। शार्दुल ठाकुर अब तक खेले हर मैच में महंगे ही साबित हुए हैं लेकिन धोनी उनपर भरोसा जता रहे हैं।

TRENDING NOW

चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलवेन: शेन वाटसन, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, सैम बिलिंग्स, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर कप्तान), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह, शार्दुल ठाकुर, दीपक चहर, इमरान ताहिर।