×

सहवाग के 'मसाज' ने किया काम, गेल ने जड़ दिया तूफानी शतक

कमाल की बात है कि जिस गेल ने पहले मैच में अर्धशतक बनाया और दूसरे में शतक उसे इस बार नीलामी में किसी ने खरीदने में रूचि ही नहीं दिखाई थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - April 20, 2018 1:55 PM IST

आईपीएल 2018 की नीलामी में दरकिनार किए गए कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल ने दूसरी ही पारी में शतक जड़ हंगामा मचा दिया। गेल की इस एक पारी ने यह जता दिया कि उनमें अब काफी क्रिकेट बाकी है। अपनी इस पारी का श्रेय गेल ने टीम के मेंटोर वीरेंद्र सहवाग को दिया।

आईपीएल के 16वें मुकाबले में क्रिस गेल की तूफानी पारी एक बार फिर देखने को मिली। गेल ने इस सीजन का पहला और अपने आईपीएल करियर का छठा शतक बनाया। कमाल की बात है कि जिस गेल ने पहले मैच में अर्धशतक बनाया और दूसरे में शतक उसे इस बार नीलामी में किसी ने खरीदने में रूचि ही नहीं दिखाई थी।

प्रीति जिंटा के साथ वीरेंद्र सहवाग © IANS
प्रीति जिंटा के साथ वीरेंद्र सहवाग © IANS

गेल ने किया सहवाग का शुक्रिया
क्रिस गेल ने मैच में शतकीय पारी खेलने के बाद टीम के मेंटोर वीरेंद्र सहवाग का शुक्रिया अदा किया। उनका कहना था कि वीरू ने ही उनको वापसी का भरोसा दिलाया। गेल ने बताया कि कैसे उनको सहवाग ने एक बेहतरीन योगा टीचर और शानदार मसाज करने वाले से मिलवाया। दोनों के साथ किए सेशन के बाद उनमें बदलाव आया।

TRENDING NOW

सहवाग ने नीलामी में खरीद कर दिया मौका
किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटोर वीरेंद्र सहवाग ने को-ओनर प्रीति जिंटा को क्रिस गेल पर दाव लगाने की सलाह दी। प्रीति ने गेल को नीलामी में दो करोड़ की बेस प्राइस पर खरीदा। गेल की बोली दो बार लगाई गई थी और तीसरी बार में सहवाग के कहने पर प्रीति ने उनको टीम से जोड़ने का फैसला किया।