×

IPL 2018 : जब विकेटकीपर के अवतार में दिखे गेल

गेल मौजूदा आईपीएल के चार मैचों में अब तक एक शतक और दो अर्धशतक के साथ 252 रन बना चुके हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - April 27, 2018 4:14 PM IST

आईपीएल के सबसे फेवरेट खिलाडि़यों में से एक वेस्‍टइंडीज के विस्‍फोटक ओपनर क्रिस गेल को क्‍या कभी आपने विकेटकीपर के अवतार में देखा है। बाएं हाथ के इस  अनुभवी बल्‍लेबाज को आईपीएल-11 में एक मैच में विकेट के पीछे खड़े होते हुए देखा गया।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल के 25वें मुकाबले में किंग्‍स इलेवन पंजाब का यह धाकड़ बल्‍लेबाज एक अलग अंदाज में नजर आया। मैच के दौरान कुछ देर के लिए पंजाब के विकेटकीपर लोकेश राहुल मैदान से बाहर चले गए थे। राहुल जब मैदान से बाहर जा रहे थे उस समय उन्‍होंने अपना ग्लव्स स्लिप में फील्डिंग कर रहे गेल को दे दिया था। फिर क्या था गेल मौका मिलते ही विकेटों के पीछे जाकर खड़े हो गए।

वह विकेटकीपर के अंदाज में खड़े होकर गेंदबाज को बॉलिंग करने का इशारा भी करते नजर आए। हालांकि उन्‍हें विकेटकीपिंग करने का मौका नहीं मिला, क्योंकि कुछ ही मिनटों बाद टीम के नियमित विकेटकीपर और ओपनर राहुल लौट आए। राहुल के लौटने के बाद गेल अपनी पॉजिशन पर फील्डिंग करने चले गए।

सिर चढ़कर बोल रहा गेल का जादू

गेल मौजूदा आईपीएल के चार मैचों में अब तक एक शतक और दो अर्धशतक के साथ 252 रन बना चुके हैं। उनका श्रेष्‍ठ स्‍कोर नाबाद 104 रन रहा है। गेल से किंग्‍स इलेवन पंजाब को काफी उम्‍मीदें हैं। गौरतलब है कि सिक्सर किंग कहे जाने वाले गेल को आईपीएल 2018 की नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला था। हालांकि बाद में पंजाब ने उन्‍हें बेस प्राइज दो करोड़ में अपने साथ जोड़ा।

TRENDING NOW