×

IPL 2018 : टी- 20 में ऐसा करने वाले पहले कप्‍तान बने महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी ने यह उपलब्धि आईपीएल-11 के तहत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बुधवार रात खेले गए मुकाबले में हासिल की।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - April 26, 2018 12:01 PM IST

 

कैप्‍टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ छक्‍का लगाकर चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को जो शानदार जीत दिलाई उससे सात साल पहले विश्‍व कप फाइनल की यादें ताजा हो गई। माही ने इस दौरान एक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड भी कायम किया जो क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में पहले किसी कप्‍तान ने नहीं किया था।

वर्ल्‍ड के बेस्‍ट फिनिशर में से एक धोनी टी- 20 में 5000 या इससे अधिक रन बनाने वाले पहले कप्‍तान बन गए हैं। धोनी ने यह उपलब्धि आईपीएल-11 के तहत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बुधवार रात खेले गए मुकाबले में हासिल की। 36 साल के धोनी के क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में बतौर कप्‍तान अब 5010 रन हो गए हैं।

दूसरे नंबर पर गौतम गंभीर
बतौर कप्‍तान टी- 20 में सबसे अधिक रन बनाने वालों की सूची में बाएं हाथ के ओपनर गौतम गंभीर दूसरे नंबर पर हैं। गंभीर ने बतौर कप्‍तान अब तक 4,242 रन बनाए हैं जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्‍तान विराट कोहली 3,591 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं। मौजूदा आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्‍तानी कर रहे विराट ही अब धोनी को कड़ी टक्‍कर देते नजर आ रहे हैं क्‍योंकि गंभीर ने दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स की कप्‍तानी छोड़ दी है। गंभीर अपनी कप्‍तानी में दो बार कोलकाता नाइटराइडर्स को आईपीएल खिताब दिला चुके हैं।

चौथी बार छक्‍के से दिलाई जीत
दुनिया के बेस्‍ट विकेटकीपर में शुमार महेंद्र सिंह धोनी ने चौथी बार आईपीएल में छक्‍का जड़कर अपनी टीम चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को जीत दिलाई है। इससे पहले उन्‍होंने साल 2008 में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ और साल 2010 और 2016 में किंग्‍स इलेवन पंजाब के खिलाफ छक्‍के से जीत दिलाई थी।

TRENDING NOW