×

IPL फाइनल में शतक जड़ने वाले वॉटसन को धोनी ने दिया ये नाम

इस शतक की बदौलत चेन्नई की टीम तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनीं। टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस जीत के बाद वॉटसन को एक नया नाम दिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Published: May 28, 2018, 02:02 PM (IST)
Edited: May 28, 2018, 02:07 PM (IST)

इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर शेन वॉटसन ने शानदार शतक जड़ा। इस शतक की बदौलत चेन्नई की टीम तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनीं। टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस जीत के बाद वॉटसन को एक नया नाम दिया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/shane-watson-second-batsman-to-score-a-century-in-ipl-final-716322″][/link-to-post]

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए आईपीएल 2018 के फाइनल में हैदराबाद की टीम ने चेन्नई के सामने 179 रन का लक्ष्य रखा था। वॉटसन की आतिशी शतकीय पारी ने मुकाबले को एकतरफा करते हुए 18.3 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया।

वॉटसन को धोनी ने बताया “शॉकिंग” वॉटसन

वॉटसन का इस सीजन में चेन्नई के लिए यह दूसरा शतक है। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी शतक जड़ा था। टीम के कप्तान वॉटसन की इस मैच जिताउ पारी से आश्चर्यचकित हैं। टूर्नामेंट जीतने के बाद कप्तान ने सोशल साइट पर वॉटसन को ”शॉकिंग” का उप नाम दिया।


धोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आईपीएल ट्रॉफी हाथ में लिए बेटी जीवा और पत्नी साक्षी के साथ तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर के लिए लिखा, हमारे सीजन के शानदार अंत के लिए शेन ”शॉकिंग” वॉटसन ने खेली एक शॉकिंग पारी।

वॉटसन ने निभाई दो अहम साझेदारी

वॉटसन ने फाइनल में 57 गेंद पर 11 चौके और 8 छक्के की मदद से शानदार 117 रन की पारी खेली। वॉटसन ने दूसरे विकेट के लिए सुरेश रैना के साथ 117 रन की साझेदारी निभाई। तीसरे विकेट के लिए अम्बाती रायडू और वॉटसन के साथ बीच 48 रन की भागेदारी हुई जो जीत का लक्ष्य हासिल करने के लिए काफी थी।

TRENDING NOW