×

IPL 2018: गौतम गंभीर, हरभजन सिंह और यूसुफ पठान के बेस प्राइस का खुलासा

इरफान पठान का बेस प्राइस 50 लाख रु.

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - January 11, 2018 12:42 PM IST

© AFP
© AFP

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की बोली 27 और 28 जनवरी को लगनी है। इस बोली से पहले ही इंडियन प्रीमियर लीग के 4 बड़े और अहम खिलाड़ियों के बेस प्राइस का खुलासा हो गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर की मानें तो केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर, मुंबई इंडियंस के अहम गेंदबाज रहे हरभजन सिंह, केकेआर के ही धमाकेदार बल्लेबाज यूसुफ पठान और उनके भाई इरफान पठान ने अपने बेस प्राइस तय कर लिए हैं।

गौतम गंभीर- कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रहे गौतम गंभीर को उनकी फ्रेंचाइजी ने रीटेन नहीं किया जिसके बाद अब उनकी कीमत आईपीएल ऑक्शन में लगेगी। खबरों के मुताबिक गौतम गंभीर ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रु. रखा है। 8 सालों तक कोलकाता की कप्तानी करने वाले गंभीर ने अपनी टीम को 2 बार आईपीएल चैंपियन बनाया है। सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही हैं कि गंभीर को दिल्ली डेयरडेविल्स खरीद सकती है वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स भी उनमें दिलचस्पी दिखा रही है।

हरभजन सिंह- भारत के महान स्पिनर्स में से एक हरभजन सिंह ने अपना आईपीएल बेस प्राइस दो करोड़ रु. तय किया है। हरभजन सिंह ने आईपीएल के सभी 10 सीजन मुंबई इंडियंस के लिए खेले लेकिन 11वें सीजन के लिए मुंबई ने उन्हें रीटेन नहीं किया। हरभजन सिंह आईपीएल के तीसरे सबसे कामयाब गेंदबाज हैं, भले ही वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन उनकी सटीक गेंदबाजी उन्हें आईपीएल बोली में अच्छी कीमत दिला सकती है।

यूसुफ पठान- डोपिंग टेस्ट में फेल होने की वजह से हाल ही में सुर्खियों में आए यूसुफ पठान ने अपना बेस प्राइस 75 लाख रु. रखा है। यूसुफ मिडिल ऑर्डर के आक्रामक बल्लेबाज हैं जो अपनी हिटिंग के लिए मशहूर हैं। यूसुफ पठान ने अपनी बल्लेबाजी से कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स को कई मैच जिताए थे। आईपीएल के 11वें सीजन में उन पर राजस्थान रॉयल्स और केकेआर की टीम दांव जरूर लगाएगी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/team-india-have-around-30-percent-chance-of-making-comeback-in-test-series-against-south-africa-virender-sehwag-677344″][/link-to-post]

TRENDING NOW

इरफान पठान- यूसुफ पठान के छोटे भाई ऑलराउंडर इरफान पठान ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रु. रखा है। पिछले आईपीएल में इरफान पठान को ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था लेकिन इसके बाद गुजरात लायंस ने स्पिनर शिविल कौशिक की जगह उन्हें टीम में शामिल किया था।