×

IPL 2018: टीम मालिकों ने जमकर लगाए पैसे, खिलाड़ियों ने क्या किया?

आईपीएल के मौजूदा संस्‍करण में कई रिटेन किए गए खिलाड़ी तो अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन कई ऐसे हैं जिन्‍होंने अब तक निराश किया है!

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - May 3, 2018 6:37 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीमें नीलामी से पहले अपने कुछ अहम खिलाडि़यों को रिटेन करती हैं। इनमें से कई खिलाड़ी उनकी उम्‍मीदों पर खरा उतरते हैं तो कई फ्लॉप साबित होते हैं। हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल-11 के लिए जनवरी में आठ टीमों ने अपने कुछ स्‍टार खिलाडि़यों को रिटेन किया था मौजूदा आईपीएल का आधा सफर खत्‍म हो चुका है तो ऐसे में अब लाख टके का सवाल यह है कि क्‍या ये रिटेन किए गए खिलाड़ी अपनी टीमों के लिए लिए अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे  हैं।

मौजूदा आईपीएल में आठ टीमों की प्‍वाइंटस टेबल में टॉप पर चल रही चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा को रिटेन किया था। धोनी ने अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ मैचों में 286 रन जोड़ डाले हैं। रैना ने सात मैचों में 205 रन बनाए हैं। वहीं जडेजा आठ मैचों में मात्र 47 रन ही बना पाए हैं और एक विकेट हासिल किया।

पंत और श्रेयस कर रहे कमाल
दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और क्रिस मौरिस को रिटेन किया था। अय्यर इस समय टीम की कप्‍तानी कर रहे हैं। उन्‍होंने 9 मैचों में 307  रन बनाए हैं। चोट की वजह से मौरिस आईपीएल से बाहर हैं। चोटिल होने से पहले मौरिस ने 46 रन बनाने के अलावा चार मैचों में तीन विकेट भी लिए थे। युवा विकेटकीपर ऋषभ नौ मैचों में 375 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों की सूची में शीर्ष पर चल रहे हैं।

किंग्‍स इलेवन पंजाब के अक्षर रहे फ्लॉप

किंग्‍स इलेवन पंजाब ने अक्षर पटेल को भी रिटेन किया था। लेकिन अक्षर ने मौजूदा आईपीएल में खेले अपने दो मैचों में केवल एक विकेट चटकाए हैं। बल्‍ले से उन्‍होंने एक रन का योगदान दिया है।

आंद्रे रसल और सुनील नरेन सफल रहे हैं

कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए रिटेन किए गए खिलाडि़यों में ऑलराउंडर आंद्रे रसल और सुनील नरेन सबसे सफल खिलाड़ी रहे हैं। रसल आठ मैचों में 207 रन जबकि नरेन 161 रन बना चुके हैं। नरेन ने आठ विकेट भी अपने नाम किए हैं। रसल के नाम पांच विकेट दर्ज हैं।

छह विकेट झटक चुके हैं भुवी

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से तेज गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार अब तक अपनी फ्रेंचाइजी की उम्‍मीदों पर खरा उतरने में सफल रहे हैं। भुवी चार मैचों में छह विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

कोहली और डिविलियर्स हुए पास, युवा सरफराज ने किया निराश

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने स्‍टार खिलाड़ी विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और युवा सरफराज खान को रिटेन किया था। कोहली आठ मैचों में 349 जबकि डिविलियर्स छह मैचों में 280 रन बटोर चुके हैं। जबकि सरफराज खान ने निराश किया है। उनको तीन मैच खेलने का मौका मिला जिसमें सिर्फ 11 रन का ही योगदान दिया।

TRENDING NOW

कप्‍तान रोहित और हार्दिक ने दिखाया जज्‍बा
कप्‍तान रोहित शर्मा और ऑलराउंडर हार्दिक पांडया सहित पेसर जसप्रीत बुमराह को मुंबई इंडियंस ने रिटेन किया था। रोहित आठ मैचों में 196 जबकि हार्दिक सात मैचों  में 111 रन बनाए हैं। हार्दिक ने 11 विकेट भी चटकाए हैं।