×

IPL 2018, लगातार तीसरे लो स्‍कोरिंग मैच में जीता हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद को जिन तीन लो स्‍कोरिंग मुकाबलों में आसानी से जीत मिली है उसमें अफगानिस्‍तान के युवा लेग स्पिनर राशिद खान और तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल का अहम योगदान रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - April 29, 2018 9:10 PM IST

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का आईपीएल-11 में शानदार प्रदर्शन जारी है। केन विलियम्‍सन की कप्‍तानी में हैदराबाद ने मौजूदा सीजन में अब तक खेले अपने आठ मुकाबलों में से छह में बाजी मारी है जबकि दो मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे अच्‍छी बात यह है कि उसने इस दौरान लगातार तीन मुकाबले लो स्‍कोरिंग वाले जीते हैं।

मौजूदा सीजन के प्‍वाइंटस टेबल में 12 अंक के साथ टॉप पर चल रही सनराइजर्स हैदरबाद ने रविवार रात खेले गए अपने आठवें मुकाबले में राजस्‍थान रॉयल्‍स के  खिलाफ 151 रन का सफलतापूर्वक बचाव कर लिया। एक समय ऐसा लग रहा था कि हैदराबाद को शायद यहां जीत नसीब न हो लेकिन उसके गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी कर राजस्‍थान रॉयल्‍स को 140 रन पर रोक दिया।

इससे पहले हैदराबाद ने किंग्‍स इलेवन पंजाब के खिलाफ 132 रन बनाने के बावजूद 13 रन से उस मुकाबले को अपने नाम किया था। मौजूदा सीजन में बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण से सजी हुई हैदराबाद की टीम ने उस मैच में पंजाब को 119 रन पर ढेर कर दिया था। मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैदराबाद ने 118 रन बनाए थे। यहां भी उसे 31 रन से जीत मिली थी। मुंबई इस मुकाबले में 87 रन पर लुढ़क गई थी।

लय में हैं राशिद खान और सिद्धार्थ कौल

TRENDING NOW

सनराइजर्स हैदराबाद को जिन तीन लो स्‍कोरिंग मुकाबलों में आसानी से जीत मिली है उसमें अफगानिस्‍तान के युवा लेग स्पिनर राशिद खान और तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल  का अहम योगदान रहा है। दोनों गेंदबाज इस समय बेहतरीन लय में हैं। सिद्धार्थ कौल आठ मैचों में अब तक 11 जबकि राशिद खान 10 विकेट ले चुके हैं।