×

IPL 2018: महेंद्र सिंह धोनी की जगह लेने को तैयार ये धुरंधर आईपीएल में कर रहे कमाल

आईपीएल-11 में कई ऐसे भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज सामने आए हैं जो बल्‍ले के अलावा विकेट के पीछे भी अपना काम बखूबी निभा रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - May 3, 2018 12:59 AM IST

टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी की जगह लेना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं है। कैप्‍टन कूल के नाम से विख्‍यात धोनी इस समय आईपीएल में  विकेट के पीछे शिकार करने के अलावा बल्‍ले से भी धूम मचा रहे हैं। भारतीय खिलाडि़यों की बात करें तो आईपीएल-11 में कई ऐसे खिलाड़ी सामने आए हैं जो बल्‍ले के अलावा विकेट के पीछे भी अपना काम बखूबी निभा रहे हैं।

कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्‍तान दिनेश कार्तिक, दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के युवा बल्‍लेबाज रिषभ पंत, मुंबई इंडियंस के इशान किशन और किंग्‍स इलेवन पंजाब के लोकेश  राहुल इस समय अच्‍छे फॉर्म दिखा रहे हैं। आईपीएल के मौजूदा सत्र में कार्तिक आठ मैचों में 235 रन बना चुके हैं। रिषभ पंत नौ मैचों में 375 रन बनाकर मौजूदा सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों की सूची में टॉप पर हैं। लोकेश राहुल सात मैचों में 268 रन बटोर चुके हैं।

विकेट के पीछे शिकार के मामले में इशान अव्‍वल
मौजूदा आईपीएल में विकेट के पीछे शिकार करने के मामले में मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर इशान किशन भारतीयों में शीर्ष पर हैं। इशान ने अब तक खेले अपने आठ मुकाबले में 151 रन बनाने के अलावा कुल आठ शिकार किए हैं। कार्तिक ने कुल छह खिलाडि़यों को चलता किया है जबकि रिषभ पंत ने चार वहीं लोकेश राहुल ने तीन कैच लपके हैं।

TRENDING NOW

एक ओवर में 24 रन बटोर चुके हैं लोकेश राहुल
किंग्‍स इलेवन पंजाब की ओर से खेल रहे ओपनर लोकेश राहुल ने इस आईपीएल में एक ओवर में कुल 24 रन बटोरे हैं। मौजूदा सीजन में किसी एक ओवर में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में राहुल तीसरे नंबर पर हैं। उनसे पहले दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के कप्‍तान श्रेयस अययर हैं जो 28 रन बना चुके हैं। जबकि दूसरे नंबर पर किंग्‍स इलेवन के ओपर क्रिस गेल हैं जिन्‍होंने 26 रन बटोरे हैं।