×

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ नीली नहीं 'पिंक' जर्सी में उतरेगी राजस्‍थान रॉयल्‍स

राजस्‍थान रॉयल्‍स टीम आईपीएल-11 में 10 मैचों में चार में जीत दर्ज कर आठ अंकों के साथ प्‍वाइंटस टेबल में छठे स्‍थान पर है।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - May 10, 2018 5:04 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 के 43वें मैच में अजिंक्‍य रहाणे की टीम राजस्‍थान रॉयल्‍स अपने घर में शुक्रवार को महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की मेजबानी करेगी। इस मैच में राजस्‍थान टीम के खिलाड़ी नीली की जगह गुलाबी रंग की जर्सी पहनकर मैदान में उतरेंगे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/india-have-wicketkeeper-batsmen-to-fill-ms-dhonis-boots-after-his-retirement-710704″][/link-to-post]

ऐसा इसलिए क्‍योंकि राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ी कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। राजस्थान की ओर से शुरू की गई ‘कैंसर आउट अभियान’ में कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ उनके टीम के साथी हेनरिक क्लासेन, कृष्णप्पा गौथम और महिपाल लोमरोर ने लोगों से इस अभियान में जुड़ने का अनुरोध किया।

रहाणे ने कहा, ‘एक खिलाड़ी के रूप में मैं सोचता हूं कि यह एक छोटी सी पहल है, लेकिन कैंसर मुक्त समाज की दिशा में यह एक बहुत बड़ा कदम है। मुझे उम्मीद है कि इसमें जागरुकता लाने के लिए हम जितना कर सकते हैं, करेंगे।’ लागों में व्यापक जागरुकता लाने के लिए राजस्थान की टीम 11 मई को तीन रंगों गुलाबी, चैती और जामुनी रंग में मैदान में उतरेगी। गुलाबी रंग स्तन कैंसर, जामुनी रंग मौखिक कैंसर और चैती रंग गर्दन के कैंसर का प्रतीक है। राजस्थान के कैंसर के खिलाफ अभियान में राज्य सरकार, नेशनल कैंसर ग्रिड, इंडियन कैंसर सोसायटी और इंडियन डेंटल एसोसिएशन भी साथ हैं।

TRENDING NOW

इस समय राजस्‍थान रॉयल्‍स टीम आईपीएल-11 में 10 मैचों में चार में जीत दर्ज कर आठ अंकों के साथ प्‍वाइंटस टेबल में छठे स्‍थान पर है। राजस्‍थान की ओर से मौजूदा सीजन में संजू सैमसन ने सबसे अधिक रन बनाए हैं। सैमसन ने 10 मैचों में 332 रन जुटाए हैं। जोस बटलर 10 मैचों में 320 रन बना चुके हैं। उन्‍होंने इस दौरान 3 अर्धशतक लगाए हैं। रहाणे 239 रन बनाकर मौजूदा सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट में 22वें नंबर पर हैं।