×

सिर्फ दो रन और रोहित शर्मा ने वो किया जो विराट नहीं कर पाए

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने दो लगातार गेंद पर दो विकेट गिरने के बाद मैदान पर कदम रखा था। उमेश यादव के हैट्रिक बॉल को बेकार करने के साथ ही रोहित ने ऐसी रफ्तार पकड़ी की सीधा 94 रन पर जाकर ही थमी।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Published on - April 18, 2018 2:55 PM IST

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपने स्ट्रोक और टाइमिंग का अच्छा नमूना पेश करके बड़ी पारियां खेली। रोहित ने इस मैच में 94 रन बनाए तो कोहली 92 रन पर नाबाद रहे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के कप्तान कोहली की पारी रोहित के सामने बेकार चली गई। रोहित के पास शतक बनाने का मौका था जिसे वह चूक गए लेकिन अपनी पारी से वह टीम के जीत की नींव रखने में कामयाब रहे।

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने दो लगातार गेंद पर दो विकेट गिरने के बाद मैदान पर कदम रखा था। उमेश यादव के हैट्रिक बॉल को बेकार करने के साथ ही रोहित ने ऐसी रफ्तार पकड़ी की सीधा 94 रन पर जाकर ही थमी। 52 गेंद पर 10 चौके और 5 छक्के की मदद से रोहित ने यह मैच जिताउ पारी खेली।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/ipl-2018-virat-kohli-star-studded-bangalore-ipl-side-flopped-again-702957″][/link-to-post]

रोहित ने लुईस (42 गेंदों पर 65 रन) ने तीसरे विकेट के लिये 108 रन की साझेदारी करके मुंबई को पहली दो गेंदों पर मिले झटकों से उबारकर छह विकेट पर 213 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। रॉयल चैलेंजर्स  के कप्तान विराट कोहली ने भी मैदान पर डटकर बल्लेबाजी की और 92 रन बनाए लेकिन मैच नहीं जिता पाए। कोहली की पारी शानदार थी क्योंकि दूसरी छोर पर कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक पाया।

TRENDING NOW

कोहली (नाबाद 92 ) ने सात चौके और चार छक्के लगाये। कप्तान अपनी टीम के लिए महज एक ही साझेदारी कर पाए। कोहली ने क्विंटन डिकॉक के साथ मिलकर आरसीबी के लिए 40 रन जोड़े। रोहित ने कोहली से महज दो रन ज्यादा बनाए लेकिन मैच अपनी टीम के हक में करने में कामयाब रहे।